30 करोड़ का है टारगेट
गूगल की इस पहल को इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम माना जा रहा है. गूगल का  2017 तक भारत के 30 करोड़ नये लोगों को इंटरनेट से जोड़ने का लक्ष्य है और आज की यह पहल उस दिशा में उठाया गया एक कदम है. नया गठबंधन देश में भारतीय भाषाओं के इंटरनेट यूजरों के लिये मिलकर कंटेंट तैयार करेगा. इस मौके पर गूगल ने हिंदी में वॉयस सर्च, हिंदी कीबोर्ड और hindiweb.com का भी प्रदर्शन किया. hindiweb.com एक ऐसी वेबसाइट है जिसके जरिये हिंदी कंटेंट को ऑनलाइन खोजा जा सकता है. इसमें हिंदी में समाचार, संगीत और मनोरंजन, शिक्षा और ज्ञान, खेल, फाइनेंस, व्यंजन, फैशन और सौंदर्य, यात्रा, टेक्नोलॉजी, स्वास्थय, शायरी, कविता और चुटकुले, नौकरी और करियर, भक्ति, पुस्तकें और मैग्जीन कैटेगरी में कंटेंट खोजा जा सकता है.

मीडिया हाउस एक साथ आये

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि गूगल और अन्य कंपनियों की आज की यह पहल बहुत महत्वपूर्ण है. इसकी सबसे खास बात है कि इसके लिये तकनीकी कंपनियों और मीडिया हाउस साथ आये हैं. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह भी है कि यह सरकार की पहल नहीं है, बल्कि खुद इंडस्ट्री की तरफ से इस दिशा में कदम बढ़ाये गये हैं. फिलहाल गूगल के मुताबिक अभी भारत में 20 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं, जो कि इसकी 1.2 अरब आबादी का तकरीबन 16 परसेंट है.

गूगल मतलब पूरी दुनिया की जानकारी
गूगल में सर्च के सीनियर वॉइस प्रेजीडेंट अमित सिंघल ने कहा, 'गूगल में हमारा मकसद दुनिया की जानकारी हर जगह पहुंचाना है. इसमें भारत के वे करोड़ों लोग भी शामिल हैं, जो पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके लिये गूगल के कई कदमों में से एक हिंदी वॉयस सर्च है जो भारतीय भाषा के यूजर्स को सशक्त करेगा और विज्ञापन देने वाले भी आर्थिक-सामाजिक संभावनाओं का फायदा उठा सकेंगे.'

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk