लंदन (एएनआई)। अपने हल्के-फुल्के जवाबों के लिए जाने जाने वाले, भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा गुरुवार को एक बार फिर सुर्खियों में छा गए। जब उन्होंने शुरुआती दिन की समाप्ति के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने एक स्मार्ट जवाब से दिल जीत लिया। भारत बनाम इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। केएल राहुल के नाबाद शतक और रोहित की 83 रनों की शानदार पारी ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ होम ऑफ क्रिकेट में शुरुआती दिन में काफी मजबूत स्थिति में ला दिया।

हमारे लिए यह बड़ी बात होगी
प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में, एक पत्रकार ने रोहित से कहा कि यदि टीम इंडिया चार दिनों में जीत हासिल कर लेती हैं, तो यह भारत को जश्न मनाने का एक और कारण देगा क्योंकि चौथा दिन 15 अगस्त को पड़ रहा है और उस दिन भारत का स्वतंत्रता दिवस भी है। रोहित ने पहले रिपोर्टर को सलाम किया और फिर कहा, "अगर ऐसा (भारत ने 15 अगस्त को दूसरा टेस्ट जीत लिया) होता है तो यह हमारे लिए बड़ी बात होगी।"

रोहित ने खेली शानदार पारी
रोहित की आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस ने रोहित की पीसी का वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस बीच, रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी पारी घर से दूर खेल के सबसे लंबे प्रारूप में खेली गई "सबसे चुनौतीपूर्ण" पारी थी। रोहित ने एएनआई के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, "मैं सर्वश्रेष्ठ नहीं कहूंगा क्योंकि जब तक आप खेल रहे हैं तब तक आपके पास बहुत सारे अवसर होंगे। लेकिन हां, निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण, सबसे चुनौतीपूर्ण पारी जो मैंने खेली है। मुझे बहुत अच्छा लगा, मैं खुश था जिस तरह से हमने शुरुआत की।'

शाॅट सलेक्शन को लेकर कही ये बात
रोहित ने लाॅर्ड्स टेस्ट में 83 रन की पारी खेली। इस दौरान वह शतक से चूक गए मगर अपनी पारी को काफी अच्छे ढंग से खेला। रोहित कहते हैं, "यह टेस्ट क्रिकेट की चुनौती है, आपकी किताबों में बहुत सारे शॉट हो सकते हैं, लेकिन जब परिस्थितियां आपके खिलाफ हों, तो आपको अपने आप से बात करते रहना होगा और अनावश्यक शॉट्स से बचना होगा।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk