कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में भारत की स्थिति काफी मजबूत है। इसकी वजह है टीम इंडिया का पहली पारी में पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करना। भारत ने कप्तान विराट कोहली के शानदार दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रन पर घोषित की। आइए जानें टीम इंडिया ने टेस्ट में जब-जब 600 प्लस रन बनाए तो क्सा निकलता है मैच का नतीजा..

कुल 33 बार किया ये कारनामा

भारतीय टीम ने टेस्ट इतिहास में कुल 33 बार 600 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। इसमें 17 बार भारत को जीत मिली वहीं 15 मैच ड्रा रहे। यानी इतने बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत टेस्ट में कभी हारा नहीं है।

india vs south africa 2nd test: भारत ने जब-जब 600 प्लस रन बनाए,तो क्या निकला मैच का नतीजा

सात टीमों को है हराया

भारत ने टेस्ट में 600 प्लस स्कोर बनाया तो उसमें सात टीमें ऐसी हैं जिनको टीम इंडिया ने मात दी। इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं।

इन टीमों को दी मात

विरोधी टीमजीत
ऑस्ट्रेलिया2
इंग्लैंड3
पाकिस्तान2
बांग्लादेश2
श्रीलंका5
वेस्टइंडीज2
साउथ अफ्रीका1

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी बार किया ये कारनामा

टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दूसरी बार 600 प्लस स्कोर खड़ा किया है। पहली बार भारत ने 2010 में कोलकाता में 643 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। उस वक्त भारतीय टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। भारत ने पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 643 रन पर घोषित की। तब भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जमाया था। इसमें वीरेंद्र सहवाग (165), सचिन तेंदुलकर (106), वीवीएस लक्ष्मण (143) और एमएस धोनी (132) का नाम शामिल है।

india vs south africa 2nd test: भारत ने जब-जब 600 प्लस रन बनाए,तो क्या निकला मैच का नतीजा

भारत ने पारी के अंतर से जीता था मैच

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारत द्वारा बड़ा लक्ष्य खड़ा करने के बाद अफ्रीकी टीम बैकफुट पर आ गई। मेहमानों ने पहली पारी में 296 रन और दूसरी इनिंग में 290 रन बनाए। इसी के साथ भारत ने यह मैच पारी और 57 रनों के अंतर से जीत लिया।

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का कारनामा

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं, जिनकी अगुआई में टीम ने 10 बार 600 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है। विराट के बाद एलन बाॅर्डर, एमएस धोनी, सौरव गांगुली और ग्रीम स्मिथ का आता है। जिनकी कप्तानी में उनकी टीमें पांच-पांच बार 600 रन के आंकड़े तक पहुंची हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk