शहर चुनें close

IPL 2020 MI vs SRH: Mumbai Indians ने 34 रन से जीता मैच, Sunrisers Hyderabad को मिली हार

By: Abhishek Kumar Tiwari | Updated Date: Sun, 04 Oct 2020 19:54:14 (IST)
IPL 2020 MI vs SRH: Mumbai Indians ने 34 रन से जीता मैच, Sunrisers Hyderabad को मिली हार
IPL 2020 का 17वां मुकाबला Sunrisers Hyderabad बनाम Mumbai Indians के बीच खेला गया। ये मैच शारजाह मैदान पर आयोजित किया गया। मैच में खूब छक्के लगे। मगर अंत में जीत मुंबई इंडियंस को मिली। इसी के साथ MI की टीम 6 अंकों के साथ प्वाॅइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है।

HIGHLIGHT

  1. आज फिर होगा डबल हेडर मुकाबला
  2. पहली भिड़ंत होगी MI vs SRH की
  3. दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा मैच
  4. शारजाह में होगी जंग
  5. रोहित आैर वार्नर की टीमें आमने-सामने

IPL 2020 में आज डबल हेडर मुकाबलों में पहला मैच Mumbai Indians और Sunrisers Hyderabad के बीच खेला गया। जिसमें मुंबई की टीम 34 रनों से विजयी रही। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले खेलते हुए बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम ने 208 रन बनाए। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी।

04 Oct,2020
  • 19:42 PM

    34 रनों से हारी सनराइजर्स हैदराबाद
    मुंबई इंडियंस द्वारा दिए 209 रनों का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को शुरुआत अच्छी मिली थी। मगर थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरने से हैदराबाद पर दबाव बनता गया। जिसके बाद टीम 34 रनों से पीछे रह गई। Sunrisers Hyderabad की तरफ से सबसे ज्यादा 60 रन डेविड वार्नर ने बनाए। वहीं MI के लिए बुमराह, बोल्ट और पैटिंसन ने 2-2 विकेट लिए।

  • 17:16 PM

    मुंबर्इ इंडियंस ने 20 आेवर में बनाए 208 रन
    मुंबई इंडियंस के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। MI की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 208 रन बनाए।मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 67 रन क्विंटन डी काॅक ने बनाए। अंत में पांड्या और पोलार्ड ने काफी विस्फोटक पारी खेली। इशान किशन ने भी 31 रनों का योगदान दिया।

  • 17:02 PM

    18 आेवर खत्म, MI का स्कोर 173/4
    मुंबई इंडियंस की पारी के 18 ओवर खत्म हो गए। MI ने चार विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए। इस समय क्रीज पर हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड मौजूद है।

  • 16:42 PM

    14 आेवर खत्म, मुंबर्इ का स्कोर 134/3
    मुंबई इंडियंस की पारी के 14 ओवर खत्म हो गए। टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 134 रन है। इस समय क्रीज पर हार्दिक पांड्या (1) और इशान किशन (30) मौजूद हैं।

  • 16:39 PM

    MI का तीसरा विकेट भी गिरा
    मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा है। क्विंटन डी काॅक 67 रन बनाकर आउट हुए। डी काॅक का शिकार राशिद खान ने किया।

  • 16:23 PM

    10 आेवर खत्म, मुंबर्इ का स्कोर 90/2
    मुंबई इंडियंस की पारी के 10 ओवर खत्म हो गए। टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन है। इस समय क्रीज पर क्विंटन डी काॅक (45) और इशान किशन (10) मौजूद हैं।

  • 16:13 PM

    8 आेवर खत्म, मुंबर्इ का स्कोर 67/2
    मुंबई इंडियंस की पारी के 8 ओवर खत्म हो गए। टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन है। इस समय क्रीज पर क्विंटन डी काॅक (25) और इशान किशन (7) मौजूद हैं।

  • 16:01 PM

    दूसरा विकेट भी गिरा
    मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट भी गिर गया है। सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर आउट हुए। यादव को सिद्घार्थ कौल ने आउट किया।

  • 15:59 PM

    5 आेवर खत्म, मुंबर्इ का स्कोर 38/1
    मुंबई इंडियंस की पारी के 5 ओवर खत्म हो गए। टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन है। इस समय क्रीज पर क्विंटन डी काॅक और सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं।

  • 15:36 PM

    मुंबर्इ को पहले आेवर में लगा झटका, हिटमैन आउट
    मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया। हिटमैन रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए। रोहित का शिकार संदीप शर्मा ने किया।

  • 15:20 PM

    रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, पहले चुनी बल्लेबाजी
    मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस जीत लिया। हिटमैन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शारजाह के इस मैदान में रोहित पहले बल्लेबाजी कर एक बड़ा स्कोर करना चाहेंगे।

  • 14:49 PM

    प्वाॅइंट्स टेबल पर टीम पोजीशन
    आईपीएल में मौजूदा वक्त पर प्वाॅइंट्स टेबल पर नजर डालें तो Sunrisers Hyderabad और Mumbai Indians की टीमें आसपास ही हैं। मुंबई ने चार मैच खेले हैं जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली। इस तरह 4 अंकों के साथ मुंबई की टीम तीसरे नंबर पर है। वहीं हैदराबाद चौथे पायदान पर है।

  • 14:38 PM

    टीमों के मुख्य प्लेयर- डेविड वार्नर
    डेविड वार्नर ने पिछले तीन मैचों में क्रमशः 28, 45 और 36 रन बनाए। वार्नर को शुरुआती तो मिली है मगर वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं। ऐसे में अब MI के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

  • 14:38 PM

    टीमों के मुख्य प्लेयर- राशिद खान
    राशिद खान ने SRH के लिए पिछले दो मैचों में 26 से अधिक रन नहीं दिए हैं। लेग स्पिनर ने डीसी के खिलाफ 14 रन पर 3 विकेट चटकाकर SRH को सीजन की पहली जीत दिलाई। हालाँकि सीएसके के खिलाफ वह कोई विकेट नहीं ले पाए, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 12 रन दिए। अगर वह शारजाह में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो SRH को आईपीएल 2020 की अपनी तीसरी जीत हासिल करने का मौका मिल सकता है।

  • 14:36 PM

    टीमों के मुख्य प्लेयर- जसप्रीत बुमराह
    KXIP के खिलाफ जीत के दौरान जसप्रीत बुमराह MI के सबसे सफल गेंदबाज थे और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज एक बार फिर MI की सफलता की कुंजी रखेंगे। अगर वह आईपीएल 2020 में एक ऐसे मैदान पर अच्छा परफाॅर्म करते हैं जहां बहुत सारे रन बनाए गए हैं, तो एमआई की दूसरी लगातार जीत दर्ज करने का मौका मिलेगा।

  • 14:36 PM

    टीमों के मुख्य प्लेयर- कीरोन पोलार्ड
    RCB के खिलाफ 24 गेंदों पर 60 * और KXIP के खिलाफ 20 गेंदों में 47 * रन बनाकर पोलार्ड ने जाहिर कर दिया कि, वह किस फाॅर्म में है। एमआई के अंतिम दो मैचों के दौरान पोलार्ड की भूमिका काफी अहम रही। वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने आखिरी दो मैचों में 9 छक्के मारे। अब शारजाह में वह इसमें और सिक्स जोड़ना चाहेंगे।

  • 14:35 PM

    टीमों के मुख्य प्लेयर- रोहित शर्मा
    रोहित शर्मा KXIP के खिलाफ MI के आखिरी मैच में जबरदस्त फाॅर्म में दिख रहे थे। आईपीएल के 5000 रन पूरे करने वाले MI के कप्तान ने 45 गेंदों में 70 रन बनाकर सीजन का दूसरा अर्धशतक बनाया। अब जब आज का मुकाबला शारजाह में होगा तो रोहित का चेहरा वैसे ही खिल गया होगा। इस मैदान पर खूब रन बनते हैं और रोहित को हिटमैन भी कहा जाता है, यानी उनके बल्ले से यहां कुछ सिक्स देखने को मिलेंगे।

  • 13:24 PM

    एेसा रहा है टीमों का हाल
    मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के साथ की। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उनके दूसरे गेम में हराकर, टीम लय में वापस लौट आई। तीसरे मुकाबला राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ था जिसमें मुंबई की टीम लगभग जीत गई थी मगर सुपर ओवर में हार गए। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर MI ने एक बार फिर वापसी की। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम लगातार दो मैच जीतकर लय में दिख रही। उनकी नजर जीत की हैट्रिक पर होगी।

ज्यादा पठित

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK