जम्मू-कश्मीर की हसीन वादियों से निकलकर एक फिरकी का जादूगर टीम इंडिया में एंट्री की दस्तक दे रहा है. ट्यूज्डे को प्रैक्िटस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन भी इस ऑफ स्िपनर की फिरकी की धुन पर नाचे. घाटी के इस होनहार क्रिकेटर का नाम है परवेज रसूल. परवेज रसूल ने ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट प्रैक्िटस मैच में इंडियन बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की तरफ से शानदार बॉलिंग करते हुए 7 विकेट लिए. उनकी इस शानदार बॉलिंग की मदद से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 241 रनों पर सिमट गई.

परवेज रसूल की All round परफॉर्मेंस

जम्मू-कश्मीर के बिजबेहारा में जन्मे परवेज रसूल घाटी के पहले क्रिकेटर हैं जिनका सेलेक्शन इंडिया ए में हुआ है. ऑलराउंडर परवेज रसूल ने 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उसने 38.57 की एवरेज से 1003 रन बनाए हैं. जिसमें उसकी 3 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. उसका टॉप स्कोर 271 रन है. ऑफ ब्रेक बॉलर परवेज रसूल ने बॉल से भी धमाल मचाया है. उसने अभी तक 46 विकेट झटके हैं. रसूल ने 5 विकेट तीन बार लिए हैं. उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 41 रन देकर 7 विकेट है.

इस सीजन छाया रसूल का जलवा

परवेज रसूल ने इस साल रणजी सीजन में बॉल और बैट से धमाल मचाया है. रसूल ने 33 विकेट लिए हैं जबकि बैटिंग से भी धमाल मचाते हुए 54 की एवरेज से 594 रन बनाए हैं. इंडिया ए के कोच लालचंद राजपूत कहते हैं कि इस सीजन परवेज रसूल ने अपने टैलेंट को परफॉर्मेंस में कनवर्ट किया है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk