JAMSHEDPUR:: मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में नौ पूजा पंडाल में पहुंचकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया और पूजा कमेटी के सदस्यों से मुलाकात की। सीएम भालूबासा, बारीडीह, बागुननगर, बिरसानगर व टेल्को क्षेत्र के पंडालाें में गए।

भालूबासा शीतला मंदिर में की पूजा

सबसे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास काफिला भालूबासा शीतला मंदिर पहुंचे। वहां पूजा-अर्चना के बाद वापस घर लौटे। दोपहर साढ़े ग्यारह बजे मुख्यमंत्री का काफिला सिदगोड़ा सूर्य मंदिर पहुंचा। सूर्य मंदिर परिसर में कुछ मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री बागनुनगर पूजा पंडाल पहुंचे। बागुननगर पूजा पंडाल में पूजा कमेटी के काजू शांडिल, सुशांतो पांडा, राजेश मांझी, राकेश सिंह के अलावा बारीडीह मंडल के नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद बारीडीह नागाडुंगरी पूजा कमेटी होते हुए बारीडीह हरि मंदिर पहुंचे। वहां पूजा-अर्चना के बाद ओल्ड बारीडीह पोस्टऑफिस मैदान पूजा कमेटी के पंडाल में पहुंचे। वहां कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री बिरसानगर कुंआ मैदान पूजा पंडाल होते हुए बिरसानगर संडे मार्केट पूजा पंडाल पहुंचे। इस पंडाल में मुख्यमंत्री का पूजा कमेटी के अमूल्यो लोहार, बोल्टू सरकार व रोलन ने स्वागत किया। पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री ने चाय पीते हुए क्षेत्र के बारे में चर्चा की। बिरसानगर से होते हुए मुख्यमंत्री का काफिला टेल्को सबुज कल्याण संघ पहुंचा। संघ के तपन घोष, अमित बोस, सरोज राय, सोमेन जेना, बी सरकार की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। वहां कुछ मिनट रुकने के बाद वे वापस एग्रिको आवास लौट गए।