जमशेदपुर (ब्यूरो): मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 15 गैस गोदाम के समीप समता नगर के प्रवेश पथ के समीप लगभग तीन वर्षों से पेयजलापूर्ति योजना की सप्लाई पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है। पाइपलाइन क्षत्तिग्रस्त होने के कारण लाखों लीटर पानी सडक़ पर बहकर बर्बाद हो रहा है। इससे स्थानीय लोग काफी परेशान हो रहे हैं। उन्हें पानी के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

नहीं सुनी जा रही गुहार

स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन वर्षों में स्थानीय लोगों द्वारा कई बार पत्राचार किया गया। कई बार मौखिक रूप से बगल में ही स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में जाकर इसकी शिकायत की गई, लेकिन लोगों की बात अनसुनी कर दी गई। इतना ही नहीं लगातार सडक़ पर पानी बहने के कारण सडक़ भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पाइप क्षत्तिग्रस्त होने के कारण लाखों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद होता है। इसके साथ ही ऊंचाई वाले स्थान में पानी की सप्लाई सही तरीके से नहीं होती है, इस कारण पानी की दिक्कत भी लगातार हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों के यूनिफॉर्म भी गंदे हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि चार वर्ष होने के बावजूद स्थानीय विधायक क्षेत्र में एक बार भी झांकने तक नहीं आए। पाइप क्षतिग्रस्त होने की शिकायत लोगों ने स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय में जाकर भी की थी। उनके कार्यकर्ता और नेता मौके पर आए भी, लेकिन केवल अपनी फोटोग्राफी करवा कर चले गए।

विकास सिंह ने सुनी समस्या

मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे। लोगों की समस्या सुनने के बाद विकास सिंह ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत नहीं कराई जाती है, तो लोग आपस में पैसा इक_ा कर इसकी मरम्मत कराएंगे। मौके पर विकास सिंह, संदीप शर्मा, जगन यादव, महेश प्रसाद, अश्वनी सिंह, राजेश शर्मा, मोनू भगत, राकेश सिंह, महेंद्र साहू, धर्मेंद्र पांडे सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

----------------