हर तीन महीने पर mock test
इन्फॉर्मेशन के मुताबिक जैक द्वारा सेशन 2014-15 में इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के 4 मॉक टेस्ट्स लिए जाएंगे। ये टेस्ट फाइनल एग्जाम से पहले हर तीन महीने पर लिए जाएंगे। जैक द्वारा फस्र्ट टाइम इस तरह का इनिशियेटिव लिया जा रहा है।

ताकि improve हो performance
इसे लेकर स्टेट के सभी डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर्स (डीईओ) के साथ कुछ दिनों पहले मीटिंग ऑर्गनाइज की गई थी। इसमें सभी डीईओ को इससे संबंधित डाइरेक्शन भी दिया गया है। मॉक टेस्ट ऑर्गनाइज करने का मकसद यह है कि इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स खुद को इंप्रूव करें और उनका परफॉरमेंस भी बेहतर हो सके।

JAC ने लिया है decision
पिछले कुछ सालों से जैक द्वारा कुछ सŽजेक्ट्स के पुअर रिजल्ट्स को देखते हुए मॉक टेस्ट ऑर्गनाइज करने का डिसीजन लिया गया है। इन्फॉर्मेशन के मुताबिक इंग्लिश, मैथेमेटिक्स व खासकर साइंस का रिजल्ट गड़बड़ रहा है। इससे सबक लेते हुए जैक ने इस तरह की तैयारी की है। 11वीं का फाइनल एग्जाम 27 जनवरी से छह फरवरी तक होना है। 11वीं के एग्जाम के तत्काल बाद मॉक टेस्ट की प्रक्रिया स्टार्ट होगी और फाइनल एग्जाम से पहले सभी 4 टेस्ट ले लिए जाएंगे।

Start होगा form का distribution
इस मॉक टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स के परफॉरमेंस की जानकारी मिल सकेगी और स्टूडेंट्स फाइनल में बेहतर रिजल्ट के लिए खुद में इंप्रूवमेंट लाने की तैयारी कर सकें। इसका बेनिफिट स्टूडेंट्स को फाइनल एग्जाम में मिलेगा। साथ ही जैक का भी परफॉरमेंस बेहतर हो सकेगा। इसके लिए जनवरी से ही फॉर्म का डिस्ट्रिŽयूशन भी स्टार्ट होगा।

होगा workshop
इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स के लिए इस मॉक टेस्ट को काफी इम्पॉर्टेंट माना जा रहा है। इसके साथ ही अब जैक स्टेप मार्किंग प्रोसेस की भी तैयारी कर रहा है। इसके तहत सभी डीईओ को को वर्कशॉप कंडक्ट करने के लिए कहा गया है, ताकि स्टेप मार्किंग के जरिए स्टूडेंट्स की आंसरशीट्स का इवैल्यूएशन किया जा सके।

'हम पहले कुछ मॉक टेस्ट करवा चुके हैैं। स्टूडेंट्स को इसका फायदा मिलता है। इंटरमीडियट स्टूडेंट्स का भी मॉक टेस्ट होने वाला है। डायरेक्शन मिलने के बाद इसकी भी तैयारी शुरू की जाएगी.'
-अशोक शर्मा डीईओ, ईस्ट सिंहभूम

Report by: jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk