लोगों को बेहतर सेवा देना है मकसद
झारखंड एवियेशन डिपार्टमेंट द्वारा शुरू की गई इस सेवा के अंतर्गत तीर्थयात्रा करने वाले लोगों को  स्पेशल पैकेज के साथ पूरे मंदिर के दर्शन कराये जाएंगे। झारखंड एवियेशन डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी सलिल चक्रवर्ती ने बताया कि इस स्पेशल पैकेज को लांच करने को मेन मोटिव पिलग्रिम्स को इजी फील कराना है।

1 अगस्त से शुरू होगी फ्लाइट सर्विस
बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शनार्थियों के लिए ये स्पेशल पैकेज 1 अगस्त से स्टार्ट कर दिया जाएगा। ये सुविधा लोगों को 21 अगस्त तक अवेलेबल हो सकेगी। इस यात्रा को आपको सिटी के एल्केमिस्ट एवियेशन सेंटर (सोनारी एयारोड्राम), जेएमए स्टोर (बिष्टुपर) और जेसीसीएन केबल नेटवर्क (साकची) में टिकट्स अवेलेबल हो सकेंगे।

लोग करा रहे booking
बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए कई लोग इस फ्लाइट सर्विस का बेनेफिट उठा रहे हैं। जेसीसीएन केबल नेटवर्क के ओनर पुत्तुल ने बताया कि फिलहाल इस सर्विस को लेकर ठीक-ठाक रिस्पांस मिल रहा है और हर रोज कई इंक्वायरीज आ रही हैं।
उन्होंने बताया कि अभी तक 25 लोगों की बुकिंग की जा चुकी है। हर रोज करीब 10 से 15 इंक्वायरीज आ रही हैं। उम्मीद है कि 90 सीट्स तक बुक हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि बुकिंग करवाने वालों में बिजनेस क्लास के लोग ज्यादा हैं।

उम्मीद से कम है response
अगर गौर किया जाए तो अभी तक की गई बुकिंग्स के अकॉर्डिंग इस सर्विस को उम्मीद से कम ही रिस्पांस मिला है। साकची स्थित जेसीसीएन केबल नेटवर्क के ओनर पुत्तुल ने बताया कि रिस्पांस कम मिलने का सबसे बड़ा रीजन ये है कि जो भी लोग बाबाधाम के दर्शन के लिए जाते हैं वो आस-पास में पडऩे वाले धार्मिक स्थानों जैसे बासुकी नाथ, तपोवन, नौलखा मंदिर,नंदन पहर, त्रिकुट पर्वत, जलसार चिल्ड्रेन पार्क, मां काली शक्तिपीठ आदि के दर्शन भी कर लेते हैं। पर इस फ्लाइट सर्विस के द्वारा ये संभव नहीं है।

अब दर्शन हुआ आसान
झारखंड एवियेशन की ओर से लिए गए इस इनीसिएटिव से भक्तों के लिए यात्रा काफी आसान हो जाएगी। इस सर्विस के तहत भक्तों को 14,999 रुपए के स्पेशल पैकेज में केवल साढ़े तीन घंटे में बाबा का संपूर्ण दर्शन करने का अवसर मिलेगा। देवघर में लैंडिंग के बाद पैसेंजर्स को एक लोकल रेस्टोरेंट में मील अवेलेबल करवाया जाएगा। इसके बाद उन्हें थोड़ी देर रेस्ट लेने के बाद उन्हें टैक्सी द्वारा मंदिर तक पहुचाया जाएगा। पैसेंजर्स को स्पेशल पास अवेलेबल कराया जाएगा। वे स्पेशल क्यू में शमिल होकर मंदिर में होने वाली पूजा का आनंद ले सकेंगे।

Hire किया गया charterd plane
पैसेंजर्स को फैसिलिटेट करने के लिए झारखंड एवियेशन डिपार्टमेंट की ओर से एक प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन हायर किया गया है। इस 9 सीटर चार्टर्ड प्लेन में आपको कई वीआईपी फैसिलिटीज मुहैया कराई जाएंगी। ज्ञात हो कि ये चार्टर्ड सिटी की ही एक बिजनेस फैमिली से लिया गया है। इस प्लेन को ऑपरेट करने के लिए एक कुशल पायलट को भी अप्वाइंट किया गया है।

'ये फ्लाइट सर्विस लोगों के लिए काफी बेनेफिसियल है पर इस फैसिलिटी को उम्मीद जितना रिस्पांस नहीं मिल रहा है। हालांकि अभी तक 25 बुकिंग हो चुकी है और हर रोज कई इंक्वायरीज भी आ रही हैं। उम्मीद है कि 90 सीट्स तक बुक हो जाएंगी। बुकिंग करवाने वालों में ज्यादा बिजनेस क्लास के लोग हैं.'
-पुत्तुल, ओनर जेसीसीएन केबल नेटवर्क, साकची     

'इस इनीसिएटिव का मेन मोटिव लोगों को बिना किसी कठिनाई के कम समय में दर्शन कराना है.  लोगो को अच्छी फैसिलिटीज मुहैय्या कराई जाएंगी.'
-सजल चक्रवर्ती, सेक्रेटरी, झारखंड एविएशन डिपार्टमेंट

Report by: rajnish.tiwari@inext.co.in