ले रहे हैं betting का सहारा

सिटी में ऐसे कई एग्जांपल्स मिल जाएंगे। यूथ कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए बेटिंग का सहारा ले रहे हैं। और इसमें सïट्टा मार्केट उनकी पूरी हेल्प कर रहा है। हालांकि आईपीएल पर सïट्टा लगाने व उसमें पैसे गंवाने के बाद एक यूथ द्वारा की गई सुसाईड के बाद पुलिस एक्टिव हुई है और सïट्टेबाजों की नकेल कसने में लग गई है।

City के market areas में चल रहा यह धंधा
सिटी में जुगसलाई सïट्टा, मटका व लॉटरी के मामले में काफी फेमस है। इसके अलावा सिटी में कई ऐसे मार्केट एरिया हैं, जहां सïट्टेबाजी जोरों पर है। इनमें बिष्टुपुर मार्केट, कदमा, गोलमुरी व मानगो डिमना रोड सहित कई ऐसे एरियाज हैं, जहां सïट्टेबाजी जोरों पर है। पैसे कमाने के चक्कर में इस डर्टी गेम में फंसकर यूथ अपनी लाइफ खराब कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि जुगसलाई में आईपीएल के नाम पर सामने आया मामला पहला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। कुछ महीने पहले सीतारामडेरा थाना एरिया स्थित भुइयांडीह में आईपीएल के नाम पर सïट्टेबाजी का खुलासा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने एक स्टूडेंट को भी हिरासत में लिया था।

अमीर बनने की जल्दी जो है
एसएसपी रिचर्ड लकड़ा कहते हैं कि आज के यूथ इजी मनी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। वे इसके बुरे पहलू के बारे में नहीं सोचते हैं। कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में यूथ सïट्टेबाजी की ओर अट्रैक्ट हो रहे हैं, जो गलत है।

पंचायतों के मुखिया भी करेंगे आंदोलन
इधर सïट्टा, जुआ व हब्बा-डब्बा पर रोक लगाने को लेकर 34 पंचायत के मुखिया समन्वय समिति द्वारा आंदोलन की रणनीति भी बनायी जा रही है। इसके तहत जल्द ही धरना-प्रदर्शन कर पुलिस व एडमिनिस्ट्रेशन से कार्रवाई की मांग की जाएगी। लोगों का कहना है कि अगर इसे नहीं रोका गया तो कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।

'सिटी के कुछ एरिया में सïट्टेबाजी जोरों पर है। इनमें जुगसलाई का नाम पहले आता है। इसकी रोकथाम को लेकर प्रयास किया जा रहा है। जहां भी इस तरह की सूचना मिलती है, पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है.'
-रिचर्ड लकड़ा एसएसपी, जमशेदपुर

Report by: goutam.ojha@inext.co.in