रांची (ब्यूरो)। वीमेंस कॉलेज के मैत्रेयी सभागार में रिटायर टीचर्स के लिए सोमवार को विदाई-सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ फुलमनी धान, डॉ आभा प्रसाद और डॉ माधुरी रजक को पौधा, शॉल और मान-पत्र देकर प्रभारी प्रिंसिपल डॉ सुप्रिया ने सम्मानित किया। उन्होंने सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं से आग्रह किया कि समय निकालकर वे कॉलेज में कक्षाएं सुचारू रूप से चलाने में मदद करें।

कॉलेज चलाने में करें हेल्प

प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज को सुनियोजित ढंग से चलाने के लिए आप सभी शिक्षिकाओं का सहयोग अपेक्षित है। प्रभारी प्राचार्या ने कहा विद्यार्थियों का यूनिफॉर्म में आना सभी शिक्षिकाएं सुनिश्चित करें। साथ ही छात्राओं को 75 प्रतिशत उपस्थिति के बगैर फॉर्म भरने की अनुमति न दें। कक्षाएं यथासमय सुचारू रूप से चलें, यह भी सभी शिक्षिकाओं को ध्यान रखना है। सेवानिवृत्त शिक्षिका डॉ माधुरी रजक ने कॉलेज के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

पढ़ाने में आनंद आया

इस अवसर पर डॉ फुलमनी धान ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों से ज्यादा उन्हें अध्ययन अध्यापन में आनंद आया। फिर भी महाविद्यालय द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को उन्होंने पूरी ईमानदारी से निभाया। डॉ आभा प्रसाद ने अपने छात्र जीवन और अध्यापकीय जीवन के खट्टे मीठे अनुभव साझा किए। डॉ लिली बनर्जी और डॉ पुष्पा सिंह ने मधुर गीत गाकर कार्यक्रम को खुशनुमा बनाया। मौके पर नवनियुक्त शिक्षिकाओं का स्वागत भी शिक्षक संघ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सीमा प्रसाद ने किया।