रांची(ब्यूरो)। रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम लगातार हाईटेक होती जा रही है। पूर्व नगर आयुक्त प्रशांत कुमार द्वारा गठित इस टीम को कई जिम्मेदारियां दी गई हैं। अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने से लेकर पार्किंग, अवैध होर्डिंग, अवैध दुकानें, अवैध मकान समेत अन्य सेक्टरों पर टीम के सदस्य नजर बनाए रखते हैं। हालांकि, कई बार इस टीम की कार्यशैली पर सवाल भी उठते रहे हैं। इन्हीं सवालों के जवाब में नगर निगम टीम को हाईटेक कर रहा है। एक दिन पहले ही जहां टीम के सभी सदस्यों को पॉश मशीन दी गई, वहीं अब इन्हें बॉडी वार्म कैमरा से लैस करने की भी खबरें आ रही हैं। नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम के सिपाही जल्द ही अपनी वर्दी पर कैमरा लगा कर घूमते नजर आएंगे। दरअसल, इन दिनों किसी भी वीडियो के लिए टीम को मोबाइल फोन का सहारा लेना पड़ता है, जिसमें आक्रोशित लोगों द्वारा मारपीट और छीनाझपटी की शिकायतें आती रहती हैं। इन्हीं की शिकायतें दूर करने के लिए नगर निगम ने टीम के सदस्यों को कैमरा से लैस करने का निर्णय लिया है, जो इंफोर्समेंट टीम की वर्दी पर ही अटैच रहेगा।

जल्द जारी होगा टेंडर

बॉडी वार्म कैमरे की खरीदारी के लिए नगर निगम जल्द ही टेंडर जारी करेगा। कैमरे का इस्तेमाल शुरू होने के बाद इंफोर्समेंट टीम के दिन भर की सभी एक्टिविटीज इस कैमरे में रिकार्ड में होंगी, जिसका कंट्रोलिंग नगर निगम के कंट्रोल रूम से होगा। भविष्य में इसे स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल एंड कम्यूनिकेशन सेंटर से भी जोडऩे की योजना है। वीडियो फुटेज होने पर नगर निगम को कोई भी निर्णय लेने में आसानी होगी। कई बार अतिक्रमण हटाने का वीडियो टीम के सदस्य अपने मोबाइल फोन पर बनाते हंै। घटनास्थल पर मारपीट की भी नौबत आ जाती है। वीडियो होने पर नगर निगम मारपीट करने वाले व्यक्ति की पहचान कर उस पर कार्रवाई भी कर सकता है। सुबूतों के अभाव में ऐसे आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है। इंफोर्समेंट टीम की वर्दी पर लगे ये कैमरे हर वक्त ऑन रहेंगे। मौके की पूरी रिकॉर्डिंग की जाएगी।

पॉश मशीन से कलेक्ट होगा फाइन

नगर निगम अपनी इंफोर्समेंट टीम को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस कर रहा है। इस कड़ी में निगम ने पहले टीम को वॉकी टॉकी दिया, उसके बाद, पॉश मशीन और अब बॉडी वार्म कैमरा। पॉश मशीन टीम के सदस्यों को सौंप दिया गया है। निगम ने इसके लिए अपने 50 इंफोर्समेंट अधिकारियों को मशीन सौंपा है। टीम के सदस्यों को इससे संबंधित ट्रेनिंग भी दी गई है। रांची को स्वच्छ, सुंदर और अतिक्रमण मुक्त बनाने में रांची नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम की अहम भूमिका रहती है। इंफोर्समेंट टीम को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से ही उपकरण दिए जा रहे हैं। अब किसी भी प्रावधान या नियमों के उल्लंघन पर इंफोर्समेंट टीम जुर्माने की राशि कैश नहीं कलेक्ट करेगी। बल्कि पॉश मशीन से फाइन जमा लिया जाएगा। मशीन में कार्ड से पेमेंट का भी ऑप्शन दिया गया है। इससे निगम को इंफोर्समेंट टीम द्वारा कार्रवाई के दौरान अवैध वसूली की मिलने वाली शिकायतें भी दूर होगी। पॉश मशीनों में सभी प्रकार की गलती के फाइन तय हैं। उदाहरण के लिए यदि कोई खुले में कचरा फेंकता है तो निगम के अफसर जैसे ही कचरा वाले कॉलम को चुनेंगे, मशीन से जुर्माने की रसीद जेनरेट हो जाएगी। जुर्माने का भुगतान किसी भी माध्यम से किया जा सकेगा।

वॉकी-टॉकी से भी मदद

वॉकी टॉकी मिलने के बाद इंफोर्समेंट टीम को काफी सहुलियत हुई है। पहले घटना या किसी भी सूचना के लिए मोबाइल फोन या वाट्स का प्रयोग करना होता था। लेकिन वॉकी-टॉकी से एक साथ सभी को कम समय पर सभी सूचनाएं मिल जाती हैं। इससे मोबाइल व व्हाट्सएप अप्लीकेशन पर निर्भरता भी कम हुई है। जल्दी सूचनाएं मिलने से कार्रवाई भी तेज गति से हो रही हैं और अधिक कार्यो का निष्पादन भी हो रहा है।

क्या है बॉडी वार्म कैमरा

यह रिकॉर्डिंग वाले कैमरे का छोटा स्वरूप है। इसे शरीर के ऊपरी हिस्से में लगाया जा सकता है। छोटा होने के कारण यह आसानी से नजर नहीं आता। इसमें वीडियो के साथ ही ऑडियो रिकॉर्डिंग की भी सुविधा रहती है। एक कैमरे की कीमत करीब 20 हजार रुपये के बीच रहती है।

इंफोर्समेंट टीम किसी भी कार्रवाई के दौरान अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते है। कई बार टीम द्वारा गलत व्यवहार करने की शिकायतें भी आती है। बॉडी वार्म कैमरे से ऐसी शिकायतें दूर होंगी।

-कुंवर सिंह पाहन, अपर नगर आयुक्त, आरएमसी