दीपिका के घर और परिवार का वीडियो देखें


सवा नौ मन का लड्डू बांटेंगे
Indian archer Deepika Kumari
दीपिका के पिता शिवनारायण महतो को लंदन ओलंपिक में अपनी बेटी से शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद है। वह कहते हैं उनकी होनहार बेटी ओलंपिक से जरूर सोना जीतकर आएगी।

अगर वह वहां सोना जीतने में कामयाब होती है तो सवा नौ मन का एक लड्डू बनाकर पूरे रातू में बांटने की बात भी दीपिका के पिता ने कही है। गौरतलब है कि दीपिका जब भी मेडल जीतकर आती है तो पूरे गांव में लड्डू बांटकर जश्न मनाया जाता है।

सिक्किम से सम्मान
दीपिका की मां गीता देवी ने बताया कि हाल में ही सिक्किम गवर्नमेंट ने गंगटोक में दीपिका को एक लाख रुपए कैश, 45 हजार रुपए का एक मोबाइल और डायरी देकर सम्मानित किया है। इसके अलावा स्पांसर कर रही सैमसंग ने 8.50 लाख रुपए और सहारा इंडिया ने 4.50 लाख रुपए दीपिका को लंदन ओलंपिक की तैयारियों के लिए दिए हैं।

आशियाने की चाहत
कोलकाता के पॉश एरिया में अपना एक आशियाना हो, दीपिका की यह दिली चाहत है। अपने पिता को वह अपनी इच्छा बता चुकी हैं। पिता शिवनारायण महतो ने बताया कि हाल में जब बिटिया घर आई थी तो हम लोगों के बीच कोलकाता में घर खरीदने पर विचार भी हुआ था।

रांची में खरीदी है जमीन

शिवनारायण महतो ने बताया कि बिटिया दीपिका रांची में भी अपना एक घर चाहती है। उसने सिटी के मेडियाटांड में 20 और पिर्रा में 10 डिसमिल जमीन खरीदी है। लेकिन, झारखंड गवर्नमेंट से दीपिका को जमीन अथवा घर अबतक नहीं मिला है। दीपिका के अचीवमेंट्स को देखते हुए हमलोगों को उम्मीद है कि गवर्नमेंट इस दिशा में पहल करेगी।

तोहफा में कार
दीपिका ने लास्ट ईयर अपने माता-पिता को 9 लाख रुपए की तवेरा गाड़ी गिफ्ट की है। पिता शिवनारायण महतो ने बताया कि बेटी का प्यार भरा यह तोहफा उन्हें हमेशा याद रहेगा। उधर, दीपिका की मां गीता देवी कहती हैं कि उसे अपने पिता से सबसे ज्यादा लगाव और प्यार है। वैसे, जब कभी वह रांची में अपने घर आती है तो इसी गाड़ी की सवारी करती है।
Deepika Kumari के बारे में और जानने के लिए चेक करिए ये link लंदन में धमाल करेगी सिटी की आर्चर

Deepika Kumari की और इमेजेस देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें

Indian archer Deepika Kumari

Indian archer Deepika Kumari in inext office Ranchi

Indian archer Deepika Kumari

Indian archer Deepika Kumari seeing inextlive