रांची (ब्यूरो) । हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में गुरुवार को बड़ा ही हर्षोल्लास वातावरण सुबह से ही भक्तों के बीच था। अवसर था खाटूधाम के श्री श्याम मंदिर के प्रमुख महंत मोहनदास जी महाराज का हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आगमन का।

महाराजश्री ने अपने कर कमलों द्वारा प्राण प्रतिष्ठित हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में पधार कर भक्तों में बाबा श्याम का आशीर्वाद बरसाया। महंतजी ने बाबा श्याम के दरबार में मत्था टेका एवम गर्भगृह प्रवेश करके पंचमेवा का भोग अर्पित किया।

भोग चढ़ाया गया

श्री श्याम मंदिर के प्रथम आचार्य रत्नाकर शर्मा ने मोहनदास जी के निर्देशानुसार भोग चढ़ाया। अध्यक्ष सुरेश रावल के नेतृत्व में भक्तों ने उनका स्वागत किया। आचार्य रत्नाकर शर्मा के साथ मंदिर के आचार्यों ने वैदिक रीति से उनका चंदन वंदन करके अभीवादन किया।

श्री श्याम मित्र मंडल के 51वें स्थापना दिवस व फाल्गुन महोत्सव के पंच दिवसीय आयोजन का पोस्टर का पूजन करके महाराज ने अपने करकमलों द्वारा लोकार्पण किया।

बड़े महोत्सव होते हैं

फाल्गुन माह में पूरे देश भर में खाटू नरेश का बड़े-बड़े महोत्सव होते हैं। उल्लेखनीय है कि खाटू धाम के श्री श्याम मंदिर के आदि महंत भक्त शिरोमणि ब्रह्मलीन आलू सिंह महाराज की विरासत को महंत मोहनदास जी संभाल रहे हैं।

श्याम भक्तों में मोहन दास जी को महाराज श्री के नाम से जाना जाता है श्री मोहन दास जी महाराज जी आज विशेष रूप से अपनी कीमती समय निकालकर श्री श्याम मंदिर हरमू रोड पधारे थे। उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से अपना समय निकाला। महाराज श्री इसके तुरंत बाद अंबिकापुर छत्तीसगढ़ के लिए प्रस्थान कर गए।

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सराओगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, मंत्री गौरव अग्रवाल, मोनू कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, उप मंत्री अनिल नारनौल, स्नेह पोद्दार, डॉक्टर सुनील रुंगटा, पूर्व सांसद अजय मारू, अमित सरावगी, रतन शर्मा, किशन शर्मा, कविता मित्तल, अरविंद सोमानी समेत श्याम प्रेमियों ने महाराजश्री से आशीर्वाद तथा स्नेह प्राप्त किया।

---