रांची (ब्यूरो)। कांटाटोली फ्लाई ओवर का काम बीते सात सालों से हो रहा है। अब तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। हर बार किसी न किसी वजह से योजना पर ग्रहण लगता रहा है। बीते तीन सालों से काम पूरी तरह बंद रहने के बाद एक बार फिर से फ्लाईओवर का काम शुरू हुआ है। लेकिन इस बार फिर से कांटाटोली फ्लाईओवर एक नई मुसीबत लेकर आने वाला है। दरअसल, कांटाटोली में फ्लाईओवर का काम शुरू होते ही जाम की समस्या होने लगी है। चौक के चारों ओर लंबा जाम लग रहा है। जिसे देखते हुए ट्रैफिक रूट बदलने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। जल्द ही कांटाटोली से कोकर आने-जाने वालों के लिए नया डायवर्सन का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इस डायवर्सन के शुरू होने पर आम लोगों को नई परेशानी से जूझना पड़ सकता है। जो सफर अभी पांच किमी का है वह बढ़कर दस से 15 किमी भी हो सकता है। एक तरफ पेट्रोल की आसमान छूती कीमत और ऐसे में अतिरिक्त गाड़ी ड्राइव करने से परेशानी बढ़ेगी।

हेवी व्हीकल्स की नो एंट्री

कांटाटोली फ्लाई ओवर का निर्माण काम शुरू हो चु़का है। अगले दो साल में इस काम को पूरा करना है। काम शुरू होने के बाद लगने वाले जाम को देखते हुए ट्रैफिक डिपार्टमेंट मैराथन मीटिंग कर रहा है, एवं जाम से निजात दिलाने के प्रयास में जुटा है। इसी क्रम में आने वाले दिनों में काटांटोली चौक से गुजरने वाले बड़े वाहनों के लिए 24 घंटे नो एंट्री लगाई जा सकती है। गाडिय़ों का फ्लो आसानी से होता रहे इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। नो एंट्री लगने के बाद कांटाटोली से कोकर की ओर आने वाले बड़े वाहनों को नामकुम से टाटीसिल्वे होते होते हुए खेलगांव होकर जाना पडेगा। कांटाटोली फ्लाईओवर का काम बिना रुकावट के होता रहे, और आम लोगों को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसे देखते हुए ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है।

पहले लेफ्ट फिर राइट बंद

फ्लाईओवर निर्माण का कार्य दो फेज में होगा। पहले फेज के काम के समय ट्रैफिक रूट को स्मूथ करने के लिए लेफ्ट लेन को बंद रखा जाएगा। वहीं दूसरे फेज के काम में राइट लेन को बंद रखा जाएगा। पहले फेज में कोकर से कांटाटोली की ओर जाने वाले लेफ्ट लेन में फ्लाईओवर का काम होगा, दूसरे फेज में राइट लेन में काम होगा। जिस कारण इस सड़क में ट्रैफिक मूवमेंट बंद रहेगा। इस दौरान छोटे वाहनों के लिए भी रूट डायवर्ट होंगे। बहू बाजार और नामकुम की ओर से कोकर जाने वाले रूट को डायवर्ट कर डंगराटोली की ओर से आवागमन चालू कराया जाएगा। कोकर से कांटाटोली जाने वाले वाहन भी लालपुर के रास्ते डंगराटोली होते हुए कांटाटोली तक जा सकेंगे।

पुलिस कर्मियों की होगी तैनाती

रूट डायवर्ट होने पर ट्रैफिक लोड बढऩे की संभावना है। लालपुर-कोकर रूट में गाडिय़ों का लोड बढ़ेगा। जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ट्रैफिक लोड सुगम रखने के लिए सड़क पर पुलिस की तैनाती की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। मालूम हो कि साल 2016 में ही कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनी थी। 40 करोड़ की लागत से फ्लाई ओवर बनाना था। लेकिन छह साल में योजना की प्रस्तावित राशि 40 से बढ़ कर 224 करोड़ पहुंच गई।

ये रास्ते होंगे आवागमन के लिए

--कोकर से स्टेशन रोड की ओर जाने वाले वाहन लालपुर, डंगराटोली, कांटाटोली, बहुबाजार होते हुए सुजाता चौक के रास्ते आना-जाना कर सकेंगे।

-- बहू बाजार और नामकुम से कोकर की ओर जाने वाले वाहन कांटा टोली होते हुए डंगरा टोली के रास्ते लालपुर से पुरूलिया रोड होते हुए कोकर तक पहुंच सकेंगे।

-- कांटाटोली से कोकर की ओर आने वाले बड़े वाहनों को नामकुम से टाटीसिल्वे होते होते हुए खेलगांव होकर जाना पड़ेगा।

-- कोकर से कांटाटोली, स्टेशन रोड और रातू रोड समेत अन्य जगहों पर बड़े वाहन खेलगांव चौक होते हुए टाटीसिल्वे के रास्ते से जा सकेंगे।