रांची(ब्यूरो)। राजधानी रांची में इन दिनों हर तरफ सड़क निर्माण का काम चल रहा है। कहीं सड़क निर्माण पूरा कर लिया गया है तो कहीं इसका काम चल रहा है। लेकिन समस्या इस बात की है कि जो सड़क पहले से ही संवरी हुई है रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट उन सड़कों को भी दुरुस्त करने में लगा है। जबकि कई ऐसी सड़कें जिनकी हालत काफी जर्जर हो चुकी है वो अब भी दुरस्त होने की राह देख रही हैं। सिटी के अंदर अपर बाजार इलाके में कई सड़कें ऐसी हैं जो काफी टूटी-फूटी हुई हैं। इन सड़कों को बनाने की पहल भी नहीं हो रही है। वहीं नामकुम स्टेशन से लेकर आगे की पूरी सड़क जर्जर हो चुकी है। आलम यह है कि नामकुम की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण यहां हर दिन रोड एक्सीडेंट हो रहे हैं। लेकिन संबंधित विभाग इन स्थानों पर नजरें इनायत भी नहीं कर रहा। हालांकि कई लोग और संस्था हैं, जिन्होंने इस मुद्दे को अलग-अलग सोशल मीडिया पर प्रमुखता से उठाया है, और टूटी सड़क की मरम्मती की मांग की है।
सड़क पर दुबारा हो रहा काम
धुर्वा जेएससीए स्टेडियम नार्थ गेट की ओर वाली शालीमार सड़क पूरी तरह दुरुस्त है। लेकिन उसे फिर से बनाया जा रहा है। चिकनी सड़क पर फिर से नई लेयर बिछाई जा रही है। जो संसाधन की बर्बादी का जीता जागता उदाहरण है। धुर्वा के ही अलग-अलग क्षेत्रों में जहां सड़क से पहले से ही ठीक है उसे फिर से बनाया जा रहा है। इस सड़क पर न तो ज्यादा ट्रैफिक लोड होता है और न ही आम लोगों का इधर ज्यादा आना-जाना होता है। प्रोजेक्ट भवन, सचिवालय जैसे प्रमुख सरकारी दफ्तर होने के कारण इस सड़क पर वीआईपी मूवमेंट ज्यादा रहती है। उन्हें कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए बनी सड़क को दोबारा बनाया जा रहा है। वहीं हरमू बाईपास की भी ऐसी ही स्थिति है। थोड़ा गड्ढा भी होता है तो पूरी सड़क की दोबारा पीचिंग कर दी जाती है। दूसरी सड़कों पर महीनों-सालों से लोग गड्ढों में चल रहे, जिन्हें दुरुस्त करने की जहमत भी नहीं उठाई जाती है।
इन सड़कों को संवारिए जनाब
चुटिया
चुटिया के कई इलाकों में सड़कें खराब हो चुकी हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। राहगीरों को इन सड़कों पर चलने में परेशानी भी होती है।
नामकुम स्टेशन से टाटीसिलवे रोड
नामकुम स्टेशन से टाटी सिलवे की ओर जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। नामकुम में हर दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इस सड़क की मरम्मत काफी जरूरी है।

सड़क खराब होने के कारण गाड़ी चलाने में काफी दिक्कतें होती हैं। घर के बड़े बुजुर्ग ऑटो में जाना-आना करते हैं। लेकिन सड़क इतनी खराब है कि ऑटो में भी सफर करने से डर लगता है।
सूरज तिर्की, नामकुम

सड़क शहर की पहचान होती है। हालांकि इन दिनों कई सड़कों की मरम्मती का काम चल रहा है। फिर भी जो सड़कें ज्यादा खराब हैं उन्हें ठीक करना ज्यादा जरूरी है।
- पीयूष सिंह, चुटिया