रांची(ब्यूरो)। पूरे दस्तावेज जमा करो, वर्ना आवेदन रद्द होंगे। जी हां, रांची डीटीओ ऑफिस ने वाहनों में नाम ट्रांसफ र, रजिस्ट्रेशन रिन्युअल, डुप्लीकेट आरसी और एनओसी के लिए आवेदन करने वाले 442 लोगों को तमाम कागजात जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। इन लोगों ने आधे-अधूरे कागजात के साथ आवेदन कर तो दिया है, लेकिन अब भूल गए हैं बाकी कागजात जमा करने नहीं आ रहे हैं। इस कारण डीटीओ ऑफिस की परेशानियां बढ़ गई है।

एक सप्ताह का मौका

डीटीओ कार्यालय में जो आवेदन लंबित हैं, उनके लंबित रहने की वजह डीटीओ कार्यालय की लापरवाही नहीं, बल्कि इस काम के लिए आवेदन देने वाले खुद हैं। दरअसल, ये वो लोग हैं जो आधे-अधूरे कागजात के साथ उपरोक्त कार्यों के लिए आवेदन जमा किए हैं। लोगों ने संबंधित कार्य के लिए फ स भी जमा कर दी है। मगर कार्यालय की ओर से जरूरी दस्तावेज की मांग करने पर उसे जमा नहीं कर रहे हैं। इस कारण डीटीओ कार्यालय में ऐसे कार्यों की संख्या बढ़ती जा रही है और सभी लंबित कोटे में जा रहे हैं। सभी को लंबित आवेदनों के निष्पादन के लिए जरूरी दस्तावेज एक सप्ताह में जमा करने का निर्देश दिया गया है। आवेदन जमा नहीं करने पर यह मान लिया जाएगा कि लोगों को अपना काम नहीं कराना है।

पांच साल पहले आवेदन कर भूले

आश्चर्य की बात यह है कि रांची जिला परिवहन कार्यालय की ओर से पेंडेंसी दूर करने की जो कवायद की जा रही है, उसमें कई ऐसे आवेदन हैं, जो पांच साल पुराने हैं। वर्ष 2017, 2018, 2019 और 2020 के अलावा वर्ष 2021 में जनवरी से लेकर अगस्त तक किए गए आवेदन भी शामिल हैं। आवेदनकर्ता कार्यालय की ओर से मांगे गए दस्तावेज को उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इस संबंध में डीटीओ ने कहा कि पुरानी पेंडेंसी को दूर करने की कवायद चल रही है। इन आवेदनों को जल्द ही निपटाने की तैयारी है।

पहले भी 2000 लोगों को नोटिस

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा पिछले साल ऐसे दो हजार लोगों को नोटिस भेज कर कागजात जमा करने को कहा गया था, उसके बाद भी बहुत कम लोगों ने ही कागजात जमा किया। सार्वजनिक नोटिस में आवेदकों के आवेदन नंबर के साथ वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर और अप्लीकेशन नंबर आदि भी था। सभी आवेदकों से कहा गया था कि वे एक सप्ताह में कार्यालय की ओर से मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध कराएं, नहीं तो आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। अब ऐसे लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो नोटिस को भी गंभीरता से नही ले रहे हैं। फिर से नए लोगों को नोटिस भेजा गया है।

अपने काम कराने के लिए लोग कार्यालय में आवेदन तो कर रहे हैं, लेकिन आधे अधूरे कागजात के कारण लोगों का काम पूरा नहीं हो पा रहा है। जिन लोगों का कागजात अधूरा है उनको एक सप्ताह का समय दिया गया है कि वो सभी कागजात जमा कर दें, नहीं तो उनका आवेदन कैंसिल कर दिया जाएगा।

-प्रवीण प्रकाश, डीटीओ, रांची