--कई मुहल्लों में गई टीम, बिना लाइसेंस चिकेन शॉप संचालित करने व गंदगी पर फाइन

रांची : स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 की तैयारी के लिए नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर कुल 28,800 रुपये जुर्माना वसूला। इस क्रम में इरगू टोली रोड में बिना लाइसेंस चिकेन शॉप संचालित करने व गंदगी फैलाए जाने पर चार हजार रुपये जुर्माना किया गया। हरमू रोड गोशाला के समीप सड़क पर नो पार्किग जोन में गाड़ी खड़ा करने के मामले में कई वाहन चालकों पर कुल एक हजार रुपये जुर्माना किया गया। इधर, हरमू नदी के इर्द-गिर्द गंदगी फैलाने वाले खटाल संचालकों पर कुल आठ हजार रुपये जुर्माना किया गया। मधुकम रोड में सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल फैलाने के मामले में संबंधित भवन मालिक पर दो हजार रुपये जुर्माना किया गया। सहजानंद चौक से कडरू जाने वाले मार्ग, क्लब रोड, एमजी मार्ग, कचहरी चौक, स्टेशन रोड, चुटिया व हरमू चौक से बूटी मोड़ मार्ग पर दुकानों में डस्टबिन की जांच की गई। दुकानों में गीला व सूखा कतरा के लिए हरा व नीला डस्टबिन नहीं रखे जाने पर 15 दुकानदारों पर कुल 7,500 रुपये जुर्माना किया गया। इस दौरान नामकुम, केतारी बगान, रेलवे स्टेशन, कोतवाली पुलिस स्टेशन के समीप खुले में शौच करने वाले व खुले में लघुशंका करने वालों पर भी कार्रवाई की की गई। खुले में लघुशंका करते आठ लोग पकड़े गए और उनसे कुल आठ सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। इस क्रम में सड़क पर गंदगी फैलाने वालों को भी पकड़ा गया। गंदगी फैलाने वालों से इंफोर्समेंट टीम ने कुल 5,500 रुपये जुर्माना वसूला।

----

किया प्री-वेरिफिकेशन

स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 की तैयारी को लेकर अपर नगर आयुक्त दिव्यांशु झा, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, नगर प्रबंधक अंबुज कुमार सिंह, संदीप कुमार, स्वाति राज, फरहत अनीसी व सिटी मिशन मैनेजर विकास कुमार ने अलग-अलग टीम बनाकर वार्ड-1 से 55 तक चिन्हित क्षेत्रों का प्री वेरिफिकेशन किया। अपर नगर आयुक्त ने नगर प्रबंधकों को स्वच्छता सं संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए। इधर, स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत वेबसाइट पर डॉक्यूमेंटेशन अपलोड की अंतिम तारीख होने के कारण नगर प्रबंधक देर शाम तक निगम कार्यालय में व्यस्त रहे। स्वच्छता से संबंधित मानदंडों व उनसे संबंधित आंकड़ों को एक-एक कर दुरुस्त किया गया। ताकि आठ फरवरी से शुरू होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत आने वाली टीम डॉक्यूमेंटेशन के आधार पर जांच की प्रक्रिया शुरू करे तो किसी प्रकार की खामी न मिले।