रांची (ब्यूरो)। रांची पुलिस के लिए मामलों को सुलझाना हमेशा से एक चुनौती भरा रहा है। कुछ मामलों में पुलिस 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार कर लेती है, वहीं कई मामले है जिनमें वर्षों अनुसंधान के बाद भी नतीजा नहीं निकलता है। राजधानी रांची में अब भी करीब पांच हजार मामले हैं जो अनसुलझे हैं वो विभिन्न थानों मे पेंडिंग हैं।

तीन महीने में रिजल्ट

सिटी एसपी ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी की एसआईटी का गठन किया है, जिसे स्पेशल 20 नाम दिया गया है। इन टीम के हवाले 400 केसेज किए गए हैं जिसे जल्द से जल्द सुलझाने का टास्क है। टीम ने कुछ मामलों में अनुसंधान शुरू भी कर दिया है। टीम में विभिन्न पुलिस स्टेशनों के 20 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। जिनका 5 इंस्पेक्टर और एक डीएसपी सुपरविजन करेंगे। एसआईटी में शामिल सभी को 20-20 मामलों की जिम्मेदारी दी गई है। यह टीम सिर्फ चिन्हित मामलों का ही अनुसंधान करेगी। दूसरी ड्यूटी में इन्हें नहीं लगाया जाएगा। केवल 3 महीने के भीतर ही सभी मामलों का निष्पादन करने का आदेश दिया गया है। सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि अनुसंधान की वजह से भी कई मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं। उन मामलों को डिस्पोजल करने की बड़ी जिम्मेवारी स्पेशल टीम को सौपी गई है। बता दें कि इससे पहले भी पुलिस की स्पेशल टीम का गठन अनसुलझे केसेज को सुलझाने के लिए किया जा चुका है, जिसके बेहतर परिणाम भी आए हैं। चार महीने पहले भी रांची पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था, जिसमे कई अनसुलझे मामलों को सुलझाया गया। एसएसपी एसके झा ने टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया था।

हर महीने बढ़ रही पेंडेंसी

सिटी में हर दिन कोई न कोई क्राइम हो रहा है। विभिन्न थानों में एक बार फिर पेंडेंसी बढ़ती जा रही है। ज्यादातर मामलों में अनुसंधान में कमी की वजह से मामले लटके हुए हैं। जिसे देखते हुए हाईकोर्ट भी पेंडेंसी कम करने को लेकर निर्देश जारी कर चुका है। साथ ही पुलिस मुख्यालय ने भी लंबित मामलों की संख्या घटाने पर जोर दिया है। इसके बाद रांची पुलिस एसआईटी का गठन कर लंबित मामलों के निबटारे में जुट गई है। इसमें शामिल मामलों के निष्पादन में सिटी डीएसपी, नामकुम थाना प्रभारी, कांके थाना प्रभारी, चुटिया थाना प्रभारी, धुर्वा और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को सुपर विजन की जिम्मेदारी दी गई है।

इनके जिम्मे पेंडिंग केसेज

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश रवि, विमल कुमार, पंडरा ओपी के सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार वर्मा, कांके थाना के सब इंस्पेक्टर रामेश्वर बारी, अरगोड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, लोअर बाजार थाना के सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु कुमार, दीप कांत, लालपुर थाने के सब इंस्पेक्टर सोनू कुमार वर्मा, चुटिया थाना के सब इंस्पेक्टर वाहिद अंसारी, जगन्नाथपुर थाने के सब इंस्पेक्टर निर्मल कुमार मंडल, पुंदाग ओपी के सब इंस्पेक्टर कंचन प्रजापति, धुर्वा थाना के सब इंस्पेक्टर महानंद कुमार, सदर थाने के सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार रवि, बरियातू थाना के सब इंस्पेक्टर करण टुडु, गोंदा थाना के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार, रातू थाना के सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, हिंदपीढ़ी थाना के सब इंस्पेक्टर सुशील उरांव, सुखदेव नगर थाना के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार, डोरंडा थाने के सब इंस्पेक्टर पिंटू कुमार शामिल हैं।