केश्वर राय के परिजनों के बयान हुए दर्ज

Testimony registered in Kseshwar Rai murder case

dispute, quarrel, murder, keshwar rai, militaryman, testimony, crime, RANCHI
 
Ranchi : एक्स मिलिट्रीमैन केश्वर राय की नाली विवाद में हुई हत्या के  मामले में मंडे को कमिश्नर ऑफिस में विटनेसेज के बयान दर्ज किए गए। विटनेसेज की गवाही दोपहर तीन बजे से शुरू हुई। विटनेसेज में केश्वर राय की बेटी, वाइफ, भाई व पड़ोसी शामिल थे, जिनके बयान दर्ज किए गए। गौरतलब है कि प्रमंडलीय आयुक्त केके खंडेलवाल, आईजी एमएस भाटिया नौ जनवरी को सुखदेवनगर थाना एरिया के किशोरगंज रोड नंबर चार स्थित केश्वर राय के घर पहुंचे थे। दोनों अधिकारियों ने केश्वर राय की वाइफ  और बच्चों से घटना के बाबत पूछताछ की थी. 
16 अक्टूबर को घटी थी घटना
गौरतलब है कि 16 अक्टूबर 2013 को केश्वर राय और उनके पड़ोसी रूपेश चौधरी के बीच कई दिनों से चल रहे नाली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया था। इस मामले को लेकर दोनों सुखदेवनगर थाना भी गए थे। आरोप है कि थाना से आने के बाद रूपेश चौधरी ने अपने लाइसेंसी राइफल के साथ केश्वर राय के घर में 30 से 40 लोगों के साथ धावा बोल दिया और गाली-गलौज करने के बाद मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरन वहां गोली चली, जो केश्वर राय के सीने में लगी। गंभीरावस्था में उन्हें रिम्स ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। दूसरे दिन हत्याकांड के विरोध में केश्वर राय के परिजनों ने किशोरगंज चौक पर हत्यारे को अरेस्ट करने व सजा दिलाने की मांग को लेकर में रोड जाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी हुआ था.

16 अक्टूबर को घटी थी घटना

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर 2013 को केश्वर राय और उनके पड़ोसी रूपेश चौधरी के बीच कई दिनों से चल रहे नाली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया था। इस मामले को लेकर दोनों सुखदेवनगर थाना भी गए थे। आरोप है कि थाना से आने के बाद रूपेश चौधरी ने अपने लाइसेंसी राइफल के साथ केश्वर राय के घर में 30 से 40 लोगों के साथ धावा बोल दिया और गाली-गलौज करने के बाद मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरन वहां गोली चली, जो केश्वर राय के सीने में लगी। गंभीरावस्था में उन्हें रिम्स ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। दूसरे दिन हत्याकांड के विरोध में केश्वर राय के परिजनों ने किशोरगंज चौक पर हत्यारे को अरेस्ट करने व सजा दिलाने की मांग को लेकर में रोड जाम कर दिया था। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी हुआ था।

Crime News inextlive from Crime News Desk