रांची (ब्यूरो)। सिटी के सबसे हॉट केक बने खादगढ़ा बस स्टैंड(बिरसा मुंडा बस टर्मिनल)के लिए इस बार ऊंची बोलनी लगने वाली है। रांची नगर निगम ने एक साल के लिए स्टैंड को लीज पर देने की तैयारी कर ली है। नगर निगम ने बेस प्राइस ढाई करोड़ रुपए तय की है यानी जो भी इस बस स्टैंड को लेगा उसे ढाई करोड़ रुपए से अधिक की बोली लगानी होगी। निगम ने इसके अलावा 12 अन्य जगहों की बोली लगाने की भी तैयारी की है।

ई-बिडिंग नोटिस जारी

रांची नगर निगम अपने अधिकार क्षेत्र के विभिन्न पार्किंग, बाजार और स्टैंड को लीज पर देगा। इसके लिए उसने ई-बिडिंग नोटिस जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। शहरी क्षेत्र के 13 स्थलों को उसने इसके लिए चिन्हित किया है। इन स्थलों को लीज पर देने की उसने स्टार्टिंग प्राइस भी तय कर दी है। इसमें सबसे अधिक मिनिमम बोली खादगढ़ा कांटाटोली स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल की ही लगेगी। इसके लिए 2 करोड़ 52 लाख 86 हजार 967 रुपए स्टार्टिंग प्राइस तय की गई है। इसके अलावा हनुमान मंदिर, मेन रोड के समीप स्थित विशाल मेगा मार्ट की पार्किंग के लिए 64 हजार 944 रुपए स्टार्टिंग प्राइस तय है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन

रांची नगर निगम की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, टेंडर में योग्य पाए जाने वाले विभिन्न स्थलों की पार्किंग, स्टैंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन है। उपयुक्त पाए गए संवेदक, आवेदक चयनित स्थलों के लिए स्टार्टिंग प्राइस के आधार पर ही प्रक्रिया में शामिल होकर लाभ उठा सकेंगे।

स्थल स्टार्टिंग प्रास

बिरसा मुंडा बस टर्मिनल खादगढ़ा 2,52,86,967

रंगरेज गली पार्किंग 5,63,200

बहु बाजार 7,82,210

हनुमान मंदिर टैक्सी स्टैंड 6,23,619

रांची क्लब कॉम्प्लेक्स 5,45,566

सीताडेल ब्लैकबेरी बिल्डिंग पार्किंग 3,17,350

हीरो शोरूम से वी मार्ट पार्किंग 2,88,200

कांके रोड प्रेमसंस मोटर पार्किंग 1,54,550

सैंको के समीप पार्किंग 1,52,176

गुप्ता भंडार से लेदर वल्र्ड पार्किंग 1,49,050

कचहरी काली मंदिर से कमिश्नर ऑफिस रोड साइड पार्किंग 96,538

हनुमान मंदिर, मेन रोड विशाल मेगा मार्ट पार्किंग 64, 944

(नोट: सभी स्थलों के बेस प्राइस रुपए में)

खादगढ़ा में होती है मनमानी

सिटी के कांटाटोली खादगढ़ा स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल में अवैध वसूली भी होती है। बस स्टैंड कैंपस में एंट्री करते ही आपको गुंडा टैक्स देना पड़ता है। स्टैंड में गाड़ी पार्क करने से पहले ही टैक्स ले लिया जाता है, जबकि पार्किंग में गाड़ी लगाने के बाद पर्ची काटने का नियम है। लेकिन यहां के एजेंट सभी नियमों से ऊपर हैं। तभी तो स्टैंड परिसर में गाड़ी के प्रवेश करते ही ठेकेदार के एजेंट गाड़ी को हाथ देकर रुकवाते हैं और उसी जगह पैसा वसूल लेते हैं।

पार्किंग से पहले वसूली

खादगड़ा स्थित बिरसा मुंडा बस टर्मिनल में पार्किंग के लिए जगह भी चिन्हित है, जहां गाड़ी पार्क करने के बाद ही पार्किंग शुल्क ले लिया जाता है। लेकिन ठेकेदार के एजेंट इतना इंतजार नहीं करते। जैसे ही टू व्हीलर, फोर व्हीलर या कोई भी गाड़ी स्टैंड में प्रवेश करती है वैसे ही पर्ची पकड़ा कर पैसे वसूल लेते हैं।