कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से में पंजाब किंग्स की शुरुआत भले हार के साथ हुई। मगर उनके कप्तान ने मील का पत्थर अपने नाम कर लिया है। राहुल ने राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ 49 रन की पारी खेली। इसी के साथ वह आईपीएल में 3,000 रन तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज और ऐसा करने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए।

80 पारियों में किया ये कमाल
80 पारियों में 3,000 आईपीएल रन के मील के पत्थर तक पहुंचने वाले राहुल इस लिस्ट में क्रिस गेल के बाद दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 75 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। आईपीएल में 3000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल 18वें नंबर पर थे। राहुल ने 33 गेंदों पर 49 रन की शानदार पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर ने 94 पारियों में इतने ही रन पूरे किए जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने 103 पारियों में 3,000 आईपीएल रन पूरे किए। इस तरह राहुल ने रैना का रिकाॅर्ड तोड़ सबसे तेज 3 हजार रन बनाने वाले भारतीय बन गए।

आईपीएल के कंसिस्टेंट परफाॅर्मर
केएल राहुल पिछले कुछ सालों में आईपीएल में लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और अपनी इस निरंतरता की मदद से, उन्होंने भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में एक स्थायी जगह पाई। 2013 में आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से राहुल ने 47.01 की औसत और 136.15 के स्ट्राइक रेट से 3000 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk