यह दलितों का अपमान है
लालू ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे शैतान कहकर गाली दी है। मैं पिछड़ी जाति का हूं और पीएम ने दलितों का अपमान किया है। उन्होंने बिहार के पिछड़े, दलितों का अपमान किया है। यही नहीं लालू आगे कहते हैं कि, मैंने आरक्षण की बात की तो मुझे 'शैतान' कह दिया। मुझे शैतान कहने वाले खुद 'ब्रह्मपिशाच' हैं। वह पीएम बनने लायक नहीं है। आज पूरा देश थू-थू कर रहा है। हम पीएम मोदी को बिहार से भगाकर रहेंगे।

बिहार को मत करें अपमानित

लालू ने इससे पहले यह भी कहा था, कि वह मोदी को खुलेआम चुनौती देते हैं कि वह मेरा शैतान वाला बयान दिखाएं वरना सार्वजनिक रूप पर सारे बिहारियों को शैतान कहने के लिए तुरंत माफी मांगे। लालू ने कहा कि, मोदी मेरे बहाने तमाम दलित और पिछड़ों को शैतान कह रहे हैं। आरजेडी प्रमुख ने आगे कहा कि, बिहार का वंचित समाज देख रहा है कि बड़बोले पीएम मंहगाई, रोजगार और कालेधन पर चुप क्यों है। भागवत के बयान की भर्त्सना की हिम्मत दिखाओ। लालू ने कहा कि, मोदी अपने मनगढ़ंत बयानों से बिहार को अपमानित न करें।


चुनाव आयोग से शिकायत
नरेंद्र मोदी के संबोधन में शैतान आदि आपत्तिजनक बातों के आने का आरोप लगाकर विपक्ष ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। आयोग इनकी जांच कर रहा है। इस संदर्भ में लालू ने कहा है कि प्रधानमंत्री से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं थी। इससे देश की जनता निराश हुई है। लालू ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, बिहार का वंचित समाज देख रहा है कि बड़बोले प्रधानमंत्री मंहगाई, रोज़गार, काले धन पर चुप क्यों है? भागवत के बयान की भर्त्सना की हिम्मत दिखाओ। मोदी ने मेरे बहाने तमाम दलितों व पिछड़ों को शैतान कहा है। दलितों व पिछड़ों की गोलबंदी से हताश आप (मोदी) शैतान के पीछे छुपने की कोशिश कर रहे हैं।

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk