जम कर चला शराब और नाच गाना
जोधपुर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की फेयरवेल पार्टी के नाम पर जमकर शराब परोसी गई और खूब नाच गाना हुआ। इस पार्टी का आयोजन कॉलेज के जूनियर छात्रों ने सीनियर स्टूडेट्स के लिए किया था। कॉलेज के कैंपस में आयोजित की गयी इस पार्टी में छात्र जमकर थिरके और शराब भी भरपूर मात्रा में परोसी गयी। अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर कॉलेज के अंदर इतनी शराब कैसे आई और इस तरह की शराब पार्टी के लिए किसने और क्यों इजाजत दी।

अनजान है प्रशासन
इस बारे में जब यूनिवर्सिटी प्रशासन से सवाल हुए तो उन्होंने पूरी तरह अनभिज्ञता जाहिर की है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उनको फेयरवेल पार्टी की जानकारी थी और उसी की आज्ञा भी दी गयी थी लेकिन वहां शराब भी जायेगी इसकी कोई सूचना नही थी। 

Liquor party

फेकल्टी के जाने के बाद शुरू हुआ हंगामा
इस घटना पर अपनी राय देते हुए कॉलेज प्रशासन का कहना है कि उन्हें लगता है कि पार्टी में फेकल्टी के मौजूद रहने तक केवल नाच गाना और खाना चला और इसके बाद जब फेकल्टी चली गई तो स्टूडेंट्स ने शराब का इस्तेमाल कर दिया होगा। जहां तक पार्टी की आज्ञा देने की बात है तो ये सामान्य प्रक्रिया है क्योंकि जूनियर स्टूडेट्स सीनियर्स को हर साल फेयरवेल पार्टी देते हैं।

खूब हुआ धमाल
प्रशासन कुछ भी कहे पर सामने आयी पार्टी की तस्वीरों से लगता है कि छात्रों के ऊपर कोई नियंत्रण नहीं था। कई छात्र मंच पर बोतल लेकर नाच गाना करते रहे औश्र उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। एनएलयू के कुलसचिव सोहनलाल शर्मा ने मामले पर कहा कि उन्हें शराब के बारे में कोई जानकारी नही है। हालाकि उन्होंने कहा कि प्रशासन इस बारे में सख्ती से जांच करेगा और दोषी पाए जाने वाले छात्रों पर कठोर कार्यवाही होगी।

Images courtesy Pradesh18

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk