देश की मायानगरी मुंबई में हर साल हजारों एक्‍टर्स सिंगर्स और डायरेक्‍टर्स हिंदी फिल्‍मों में अपना भाग्‍य आजमाने के लिए आते हैं. लेकिन इनमें से सिर्फ कुछ खास लोगों को ही यह किस्‍मत हासिल होती है कि लोग उनकी फिल्‍मों के लिए वेट करें. आइए जानें ऐसे कुछ सितारों की जिनके काम का इंतजार 2015 में किया जाएगा.

नंबर एक पर फवाद खान
फिल्म खूबसूरत से बॉलिवुड में एंट्री करने वाले 33 साल के पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान ने अपनी पहली ही फिल्म से दिखा दिया है कि वह एक्टिंग में बड़े-बड़ों को पानी पिलाने की क्षमता रखते हैं. इस फिल्म के साथ ही फवाद खान को जिंदगी चैनल के टीवी सोप 'जिंदगी गुलजार है' में भी काफी पॉपुलेरिटी मिली है.

नंबर तीन पर अमाल मलिक

सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में अपने म्युजिक से चर्चा में आने वाले 24 वर्षीय अमाल मलिक म्युजिक डायरेक्टर डबू मलिक के बेटे और अनु मलिक के भतीजे हैं. इस समय अमाल रनबीर कपूर और अर्जुन रामपाल की फिल्म रॉय के म्यूजिक पर काम कर रहे हैं.

नंवर पांच पर विकास बहल
अपनी पहली ही फिल्म क्वीन से बॉलिवुड में छाने वाले पूर्व एडमैन विकास बहल से साल 2014 में कुछ खास करने की उम्मीद की जा सकती है. गौरतलब है कि इससे पहले विकास चिल्लर पार्टी को भी को-डायरेक्ट कर चुके हैं.

नंबर सात पर अमित मसुरकर

फिल्म सुलेमानी कीड़ा से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत करने वाले राइटर - डायरेक्टर अमित मसुरकर से आगामी वर्ष में काफी उम्मीदें हैं. इससे पहले वह मर्डर थ्री और चार दिन की चांदनी फिल्म का स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं.

नंबर नौं पर इमाम उल हक

फिल्म फिराक में अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने वाले बॉलिवुड एक्टर ने नितिन कक्कर की फिल्म फिल्मिस्तान से एक बार फिर इंडस्ट्री में वापसी कर ली है. अब इस साल उनसे काफी उम्मीदें हैं.

Hindi News from Entertainment News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra