हैदराबाद के पुलिस कमिश्‍नर महेंद्र रेड्डी ने मानवीय आधार पर एक 10 साल के बच्‍चे को एक दिन का कमिश्‍नर बना दिया. इस दिन पुलिस कमिश्नर और अन्‍य अधिकारियों ने सादिक को सलामी दी.


10 साल का बच्चा बन गया कमिश्नरहैदराबाद में दस साल के बच्चे सादिक की आखिरी इच्छा एक दिन का पुलिस कमिश्नर बनकर पूरी हो गई. दरअसल सादिक एक जानलेवा बीमारी से पीड़ित है और वह पढ़ाई करके पुलिस प्रमुख बनना चाहता था. उसके सभी करीबी रिश्तेदार पुलिस विभाग में ही काम करते हैं. लेकिन बीमारी के चलते वह ऐसा करने में सफल नही हो पाएगा. इसलिए हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर महेंद्र रेड्डी ने मेक ए विश फाउंडेशन के आग्रह करने पर सादिक की यह इच्छा पूरी कर दी. इस मौके पर महेंद्र रेड्डी और उनके सहयोगियों ने सादिक को सलामी दी. जब उन्होनें सादिक से पूछा कि कमिश्नर बनने के बाद वह क्या करना चाहेगा तो उसने कहा कि वह गुंडो को पकड़ना चाहता है. रंग लाई मेक ए विश फाउंडेशन की मेहनत
जानलेवा बीमारी से पीड़ित सादिक जब खाकी वर्दी पहनकर कमिश्नर की कुर्सी पर बैठा तो उसके चेहरे की खुशी देखने लायक थी. पुलिस कमिश्नर रेड्डी ने कहा कि वह सादिक की इच्छा पूरी करके काफी खुश हैं. मेक ए विश फाउंडेशन की तरफ से पुष्पा जैन ने कहा कि उनकी संस्था जानलेवा बीमारी से पीड़ित बच्चों की आखिरी इच्छा पूरी करके उन्हें खुशी पहुंचाने की कोशिश करती है ताकि वे बच्चे कुछ और दिन जी सकें. उन्होनें कहा कि कुछ बच्चे फिल्मी सितारों, नामी-गिरामी हस्तियों से मिलना चाहते हैं. इस कड़ी में उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों के अभिनेता पवन कल्याण से खम्माम जिले की ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित बच्ची को मिलाने की कोशिश की है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra