एप्पल के आईफोन 5एस में सिक्योरिटी के लिए दिया गया फिंगरप्रिंट स्कैनर है तो बड़ा अच्छा ऑप्शन पर इसे और ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए एक कॉन्टेस्ट चलाया जा रहा है.

इस स्कैनर को हैक कर के तोड़ने वाले को 13,000 डॉलर यानि इंडियन करंसी में Rs.8 लाख रुपए से ज्यादा के कैश के साथ और कई प्राइज दिए जाएंगे
किसी भी डिवाइस में पहली बार फिंगरप्रिंट स्कैनर का यूज किया गया है, जिसके बारे में एप्पल ने क्लेम किया है कि यह हाई टेक फीचर यूजर के डाटा को बहुत ज्यादा सिक्यॉर करता है.
एक माइक्रो वेंचर कैपिटल फर्म ने रिसर्चर्स के एक ग्रुप के साथ मिलकर एक कॉन्टेस्ट रखा है, जिसमें इस हाई टेक फीचर को हैक करने वाले को 13,000 डॉलर के साथ कई प्राइज दिए जाएंगे. इसके लिए एक वेबसाइट istouchidhackedyet.com भी लॉन्च की गई है.
इस कॉन्टेस्ट के लिए 10,000 डॉलर का फंड डोनेट करने वाली शिकागो की आईओ कैपिटल के फांउडर पार्टनर आर्तुरस रोसेनबॉचर कहते हैं कि हमारे एफर्ट्स हैं  हैकर्स कम्यूनिटी और कुछ इंटेलिजेंट ब्रेंस को एक साथ लाना, जिससे हम एप्पल के उस बग को पहचान सकें, जिसे एप्पल ने मिस कर दिया है. वह कहते हैं कि हम  किसी भी चीज को छोड़ना नहीं चाहते हैं जिससे कोई भी बड़ी प्रोब्लम क्रिएट हो जाए.
हालांकि फोर्ब्स ने क्लेम किया है कि स्पेन के एक जोस रोड्रिग्ज जो 36 साल के हैं उन्होने पहले ही आईओएस 7 की सिक्यॉरिटी के लिए एक खतरे की पहचान कर ली है.
पब्लिकेशन ने कहा है कि कुछ सेकंड्स में ही डिवाइसेस की लॉक स्क्रीन को बाइपास करना पॉसिबल है, जिसके बाद आप फोटो ईमेल, ट्विटर और दूसरे ऐप्लिकेशन्स तक पहुंच सकते हैं.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive

 

Posted By: Surabhi Yadav