हीरो मोटोकॉप अपनी लेटेस्‍ट the Xtreme Sports बाइक को जल्‍द ही मार्केट में उतारने की होड़ में दिखाई दे रहा है. एक एक्‍सपो में उतरी इन बाइक की बनावट कुछ डिफ्रेंट और कुछ-कुछ revamped Xtreme की तरह है. बाइक में लाइटिंग के लिए आगे डुअल ब्रो LED पायलट लैम्‍प्‍स और एजियर स्‍ट्रीट फाइटर जैसी हैडलैंप्‍स दी गई हैं. साइड्स से नजर डालें तो इसकी बनावट में आप कुछ-कुछ Pulsar 200NS का प्रभाव देखेंगे. बाइक में टैंक एक्‍ज़हॉस्‍ट मीटर और सीट सभी कुछ नए लुक में दिये गए हैं. इस New Xtreme Sports बाइक का इंडीकेटर the new Karizma में भी दिया गया है.

क्या हैं खूबियां
The Hero Xtreme Sports बाइक में सबसे बड़ा चेंज उसकी ऊपरी बॉडी के नीचे दिया गया है. बाइक में बाइकर्स का सबसे ज्यादा फैमिलियर Honda-derived का 150cc इंजन दिया गया है, लेकिन ये इंजन बाइक को 15.2PS पावर और 12.8Nm टॉर्क देता है. बाइक का1500cc इंजन को हाई पावर इंजन बाइक की श्रेणी में खड़ा करता है. उसी तरह इसका टॉर्क भी इसके नाम Xtreme को पूरी तरह से सूट करता है. हीरो अपनी इस बाइक में पीछे की ओर डिस्क ब्रेक का ऑप्शन देता है. सिंगल डिस्क ट्रिम के साथ बाइक की कीमत 67,337 रुपये और फ्रंट और रियर दोनों ओर डिस्क ब्रेक के साथ बाइक की कीमत 70,337 रुपये है. ये सभी इसकी Bhivandi की एक्स-शोरूम कीमत है.  
किससे मिलेगी टक्कर
जानकारी है कि बाइक आपकी पसंद के अनुसार कई कलर्स में मार्केट में मौजूद है. ब्लैक, डिजिटल सिल्वर मैटेलिक, स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक स्पोर्ट्स, रेड और Abraxas Inferno ऑरेंज कलर. जानकारों का कहना है कि The new Xtreme Sports बाइक की Apache RTR 160, Suzuki Gixxer और जल्द आने वाली Honda CB 160 Unicorn से बराबरी की टक्कर होगी. इसके अलावा सामने क्या आता है ये तो समय ही बताएगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma