सेहवाग युवराज इरफान पठान को भी मिली है जगह इस बार का टॉप ब्रैकेट होगा 2 करोड़


आइपीएल- 7 निलामीआइपीएल-7 करीब है, और उससे भी करीब है वो दिलचस्प नीलामी जिस पर सभी की निगाहें टिकी होंगी. इस बार ज्यादातर खिलाड़ी नीलामी के मैदान में होंगे और फ्रेंचाइजी टीमों में इन्हें खरीदने की जबरदस्त रेस देखने को मिलने वाली है. खबरों के मुताबिक 12-13 फरवरी को होने वाली इस नीलामी के टॉप ब्रैकेट यानी कि सबसे महंगे बेस प्राइज (आधार मूल्य) वाले खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई है. कौन-कौन से खिलाड़ी इस नीलामी में सबसे ऊंचे स्तर के साथ उतरेंगे, आइए जानते हैं..ऑस्ट्रेलियाई हैं नजरों में
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार के टॉप ब्रैकेट का आधार मूल्य 3,20,000 डॉलर (तकरीबन 2 करोड़ रुपये) तय किया गया है. इस ब्रैकेट में जो सबसे चर्चित नाम देखने को मिले हैं. उसमें हाल में हुई एशेज सीरीज के ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन, ब्रैड हैडिन और स्टीवन स्मिथ को भी जगह दी गई है. इसके अलावा भारतीय नजरिए से देखें तो इन दिनों टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, दिनेश कार्तिक और यूसुफ पठान जैसे कई खिलाड़ियों को भी इस टॉप ब्रैकेट में रखा गया है. ऑलराउंडर इरफान पठान को इसमें जगह नहीं मिली है लेकिन उनका आधार मूल्य 15 मिलियन तय किया गया है. खबरों के मुताबिक वरुण एरोन ने इस नीलामी में हिस्सा ना लेने का मन बनाया है. जानकारी के अनुसार IPL-7 में सबसे ज्यादा बेस प्राइस के खिलाड़ी:दिनेश कार्तिक, प्रवीण कुमार, अमित मिश्रा, आशीष नेहरा, प्रज्ञान ओझा, यूसुफ पठान, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, सौरभ तिवारी, रॉबिन उथप्पा, मुरली विजय, जॉर्ज बैली, ब्रैड हैडिन, ब्रैड हॉज, माइकल हसी, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, शॉन मार्श, जेम्स पैटिंसन, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एलेक्स हेल्स, समित पटेल, केविन पीटरसन, ब्रैंडन मैकुलम, रॉस टेलर, जैक्स कैलिस, तिलकरत्ने दिलशान, महेला जयवर्धने, एंजलो मैथ्यूस, मार्लन सैमुअल्स.Hindi news from Sports news desk, inextlive    

Posted By: Subhesh Sharma