ये तो सभी जानते हैं कि रानी मुखर्जी और आदित्‍य चोपड़ा ने शादी से पहले तक अपने रिलेशन पर चुप्‍पी साधे रखी और किसी से भी अपने रिलेशन पर बात नहीं की. इसकी सबसे बड़ी वजह है आदित्‍य का मीडिया शाई नेचर. इस मोबाइल कैमरे वाले एज में भी आदित्‍य ने कमाल की स्‍मार्टनेस से अपनी प्राइवेसी मेंटेन रखी. इंडस्‍ट्री के सबसे बड़े बिजनेस हाउस के सर्वेसर्वा होने के बावजूद वो कभी लाइम लाइट में नहीं आए. रानी के साथ तो क्‍या अकेले भी उनकी हार्डली 4 से 5 फोटोज ही मीडिया के पास हैं. अब ऐसा कपल अगर हनी मून पर जाएगा तो खामोश जगह ही ढूंढेगा. तो आइए हम सजेस्‍ट करें कुछ ऐसे ही 5 डेस्‍टिनेशन.

सबसे पहला डेस्टिनेशन बताने से पहले हम ये बता दें कि आदि और रानी कभी भी स्विटजरलैंड जाने की नहीं सोचेंगे. बावजूद इसके कि यश चोपड़ा और उनकी वजह से यशराज फिल्मस का ये फेवरेट आउटडोर डेस्अिनेशन है, क्योंकि हर कोई आदि को सबसे पहले वहीं तलाशेगा और वो ऐसी किसी जगह नहीं जायेंगे जहां लोग उन्हें अच्छी तरह पहचानते हों. तो आदि जहां जा सकते हैं उसमें पहला नाम जहन में आता है Tasmania का ये वो जगह है जहां अर्बन लाइफ स्टाइल से रिलीफ और नेचर से क्लोजनेस का फील आता है. इस जगह पर सिविलाइजेशन और वाइल्डलाइफ एक दुसरे क्लोजली ब्लेंड किए हुए हैं. ये क्वाइट प्लेस दोनों को पर फेक्टली सूट करता है बिलकुल वैसे ही जैसे आदित्य की खामोशी और रानी की बबलीनेस.
ऑस्ट्रियन टाउन शिप का छोटा मगर खूबसूरत हिस्सा है Salzburg city. ये एक बेहद प्योर और रिलिजस सिटी है. ऑस्ट्रिया आने वाले यहां आना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. इस सिटी की आबादी करीब डेढ़ लाख है पर नेचर की दौलत से भरपूर ये शहर इतना खामोश लगता है कि जैसे यहां कोई बसता ही नहीं हो यहां रानी और आदित्य को डिस्टर्ब करने वाला शोर शराबा भी नहीं है.

ब्राजील के नॉर्थ वेस्ट में सल्वाडोर से करीब 2 घंटे की जर्नी करके पहुंचा जा सकता है Morro de São Paulo ये पांच गावों के ग्रुप में से एक है. इस रोमांटिक से विलेज की जो बात रानी और आदित्य को भाएगी वो ये है कि यहां पंहुचने के दो ही रास्ते हैं, बोट और सल्वाडोर से छोटी सी फ्लाइट. यहां कारें नहीं आतीं और इसीलिए पाल्यूशन और शोर नहीं है, नाही डिस्टर्ब करने वाली भीड़ भाड़.      
मोरेक्को के छोटे से टाउन Chefchaouen में इंडिपेंडेंट टूरिज्म की सुविधा है पर इसने इस जगह की नेचुरल ब्यूटी को करप्ट नहीं किया है. ये क्वाइट और हाई फाई लोगों की भीड़ भाड़ से दूर शहर हाइकिंग, तेज लहरों के बीच स्वीमिंग और ब्राइट पेंटेड डोर्स वाले व्हाइट पेंटेंड ब्यूटीफुल हाउसेज के लिए फेमस है.
लद्दाख की Nubra Valley जिसका मतलब ही है फूलों की घाटी रानी और आदि को अपनी ही कंट्री में बांघे रखने के लिए आइडियल जगह है. जब सारी दुनिया में उन दोनों के कहीं भी मौजूद होने के बारे में सोच कर लोग उन्हें फॉरेन कंट्रीज में तलाश रहे होंगे तब ये न्यूलीवेड कमल नेचर कें करीब इंडिया के सबसे प्राइवेट डेस्टिनेशन में अपने रोमांटिक मोमेंट गुजार रही होगा. आसानी से अपनी बाइक पर बैठ कर कोई भी मीडिया पर्सन उनके पीछे पहुच जाए ये जरा मुश्किल ही होगा क्योंकि इस वैली का खरदुंगला पास वर्ल्ड का हाईएस्ट मोटरेबल पास है.
    
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra