जब सीधी उंगली से घी ना निकले तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है. सिसटम बदलना है तो रुटीन से हटकर सोचो. सोच बदलेगी तो सिसटम भी बदलेगा.


देखते हैं सिसटम बदलने के यूज़र्स के weird ideas क्या हैं. Idea no.1@Anubhav GoyalAnna Hazare या Kejriwal जी को president or prime minister देना चाहिए. Pros Good idea sir जी. आखिर दोनों corruption के against हैं. Cons इससे corruption के खिलाफ उनकी मुहिम से वो डाइवर्ट हो सकते हैं.Idea no.2@Happy Allways Eligibility to enter politics at least BHARAT RATNA, age 25 to 30.Pros इससे सारे देश में 25-30 की age group वालों का राज हो जाएगा. Cons भारत रत्न मिलना थोड़ा मुश्किल होता है, तो फिर ऑलमोस्ट सब बाIdea no.3 @Jeet Scadनेताओं के लिए exam होना चाहिए फिर उन्हे नेतागिरी में admission मिलना चीहिए. Pros हर job के लिए exam होता है तो जनता की सेवा की job के लिए स का idea बढ़िया है.


Cons किसी भी exam से कम नहीं होता. वैसे नेताओं के लिए पेपर सेट करना बहुत मुश्किल होगा.Idea no.4: @Anibandh YadavGirlfriendके साथ घूमने में freedom हो! bus,train और plane में भी student के लिए free paas होना चाहिए. Pros इतनी सारी freedom तो सब खुश हो जाएंगे. Consजब student नहीं रहेंगे तब क्या होगा. Idea no.5 @Prince Mahtab

हमेशा अपने मन का काम करो weekend पर girlfriend के साथ holiday पर जाओ. Pros रोज छुट्टी मनाएंगे मज़ा आ जाएगा. Cons Girlfriend holiday पर जाने से मना कर देगी तो मुश्किल हो जाएगी.

Posted By: Surabhi Yadav