दुबई में हुए आईपीएल-7 के एक मैच में पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई है. सनराइजर्स ने उसे 15 रनों से मात दी. ये मुंबई इंडियंस की लगातार पाँचवीं हार है.


मुंबई इंडियंस की टीम इस समय अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर है.सनराइजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पाँच विकेट के नुक़सान पर 172 रन बनाए. जवाब में मुंबई की टीम सात विकेट पर 157 रन ही बना सकी.मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. सनराइजर्स ने पहले दो विकेट 38 रनों पर ही गँवा दिए थे, लेकिन उसके बाद लोकेश राहुल और डेविड वॉर्नर ने तीसरे विकेट के लिए 111 रन जोड़कर टीम को मज़बूती दिलाई.वॉर्नर ने सर्वाधिक 65 रन बनाए. उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए. राहुल ने 46 रनों की पारी खेली.ख़राब प्रदर्शन


जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. उसने तीन विकेट सिर्फ़ 31 रन पर गँवा दिए. कप्तान रोहित शर्मा और कोरी एंडरसन सिर्फ़ एक-एक रन ही बना पाए.

रायुडू और पोलार्ड ने चौथे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हुई, तो लगा जैसा मुंबई वापसी कर सकती है. लेकिन रायुडू के आउट होते ही मुंबई की टीम फिर बिखर गई.

हालाँकि पोलार्ड ने एक छोर संभाले रखा और आक्रामक पारी खेली. आख़िरी ओवर में मुंबई इंडियंस को 20 रन बनाने थे. लेकिन पहली ही गेंद पर पोलार्ड आउट हो गए.पोलार्ड ने 78 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और छह छक्के लगाए.सनराइजर्स की ओर से भुवनेश्वर कुमार, इरफ़ान पठान और डेल स्टेन ने दो-दो विकेट लिए.

Posted By: Subhesh Sharma