लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुरुवार को देश के 11 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 91 सीटों के लिए मतदान हुआ. भारत के चुनाव आयोग के अनुसार ज़्यादातर राज्यों में पिछले लोकसभा सभा चुनाव के मुक़ाबले ज़्यादा मतदान हुआ.


आयोग ने बताया कि दिल्ली में 64 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हुआ है.उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर 65 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश में यह चुनाव का पहला चरण था. राज्य में कुल छह चरणों में होने वाले हैं.मध्य प्रदेश की नौ सीटों में 60 प्रतिशत से अधिक नागरिकों ने अपने मत डाले.बिहार में 55 फ़ीसदी से अधिक वोटिंग हुई है.झारखंड में 58 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर 51 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हुआ.सबसे अधिक मतदानमहाराष्ट्र की 10 सीटों पर 58 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ. हरियाणा में तक़रीबन 73 प्रतिशत मतदान हुआ है.हरियाणा और केरल में 73 फ़ीसदी मतदान हुआ है. चंडीगढ़ में 74 फ़ीसदी मतदान हुआ है.लक्षद्वीप में सबसे अधिक 80 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हुआ है.
ओडिशा और अंडमान-निकोबार में 67 फ़ीसदी से ज़्यादा मतदान हुआ है.जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर रिकॉर्ड 66 फ़ीसदी मतदान हुआ है.गुरुवार को जिन सीटों पर चुनाव हुए हैं उनमें बिहार, झारखंड और महाराष्ट्र की कुछ सीटें नक्सल प्रभावित हैं.

Posted By: Subhesh Sharma