अगर आप की हाइट कम है तो टेंशन लेने की कोई बात नही है हम आज गर्ल्‍स के लिए ड्रेसअप होने के लिए कुछ स्‍पेशल टिप्‍स लेकर आए हैं। वैसे आप ने कभी मॉडल्‍स को देखा है। उनकी हाईट हमेशा अच्‍छी होती है। लंबी लड़कियां कुछ भी पहन लें उन पर फबता है। कम हाईट वाली लड़कियों पर हर प्रकार के कपड़े अच्‍छे नहीं लगते हैं। छोटे कद की लड़कियों को लम्‍बे और धारीदार कपड़े पहनने चाहिए साथ ही क्रॉस या चेक प्रिंट के कपड़े न ही पहनें तो बेहतर रहेगा।


बरमूडा शॉर्ट्स इसे पहनने से छोटा कद भी सही लगने लगता है और लोगों की नजर में आप उतनी छोटी नहीं दिखेगी जितनी आप हैं। आप चाहें तो मध्यम ऊंचाई वाला ट्राउजर भी पहन सकती हैं।शर्ट ड्रेसेसये ड्रेस बहुत प्यारी होती हैं लेकिन उतनी प्यारी भी आप पर नहीं लगेगी। इसलिए इन्हें न ही पहनें तो उचित रहेगा।आड़े प्रिंट वाली ड्रेसशर्ट, टॉप या ड्रेस को हॉरीजोन्टल प्रिंट या आड़े प्रिंट पर न पहनें। इससे कद कम लगने लगता है। इसकी जगह आप प्लेन या कोई भी प्रिंटेड ड्रेस पहन सकती हैं।एंकल स्ट्रेप हील इसे पहनने के बाद आप उचकी-उचकी सी दिखेगी। इसलिए इसे न ही पहनें तो बेहतर होगा। इसकी जगह आप शार्ट हील पहन सकती हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra