डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के लिए काम करने वाली संस्‍था एसोशिएसन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने महाराष्‍ट्र चुनाव पर अपनी रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार महाराष्‍ट्र में 70 परसेंट एमएलए करोड़पति हैं. इसके साथ ही आधे से ज्‍यादा विधायकों के खिलाफ क्रिमिनल मामले दर्ज हैं.


महाराष्ट्र में आधे से ज्यादा एमएलए अपराधीएसोशिएसन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि महाराष्ट्र असेंबली के 284 विधायकों में से आधे से ज्यादा विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. रिपोर्ट के अनुसार 148 विधायक पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. इनमें से 94 विधायक ऐसे हैं जिन पर हत्या के प्रयास, डकैती, किडनैपिंग और फिरौती जैसे गंभीर मामले हैं. गौरतलब है कि एनसीपी एमएलए गिलबर्ट मेंडोका, निर्दलीय विधायक रघुनाथ पंडित और बसंतराव बलबंत राव के ऊपर हत्या का आरोप है. इसके अलावा 12 विधायकों पर लूटमार करने और 6 एमएलए पर किडनैपिंग का आरोप है. क्रांगेसियों पर सबसे ज्यादा आरोप
इस रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी के 81 एमएलए पर आरोप लगे हुए हैं. इसके बाद कांग्रेस की सहयोगी पार्टी एनसीपी का नंबर आता है. शरद पवार की अध्यक्षता वाली इस पार्टी के 61 विधायकों पर आरोप है. गौरतलब है कि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बीजेपी का नाम आता है जिसमें सिर्फ 46 विधायकों पर आरोप लगे है. इस रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के बाद सबसे कम अपराधी विधायक शिवसेना है जिसमें 41 विधायकों आरोपित हैं. महाराष्ट्र में 198 विधायक करोड़पति


एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस राज्य में तकरीबन 70 परसेंट विधायक करोड़पति हैं. इस हिसाब से 284 विधायकों की असेंबली में से 198 विधायक करोड़पति हैं. अगर पार्टियों पर नजर डाली जाए तो कांग्रेस के 84 विधायकों में से 60 विधायक करोड़पति हैं. एनसीपी के 61 विधायकों में से 25 विधायक करोड़पति हैं. बीजेपी के 46 एमएलए में से 25 एमएलए करोड़पति हैं. इसके साथ ही 45 शिवसेना विधायकों में से 35 विधायक करोड़पति हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra