- सख्ती के बाद भी नहीं रुक रहा नकल का खेल

बरेली : आरयू की यूजी की परीक्षा में स्टूडेंट्स का नकल का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले दिन से शुरु हुआ यह खेल अभी तक बरकरार है। बरेली कॉलेज में दोपहर की पाली में कमरा नंबर 16 से बीएससी सेकेंड ईयर की एक छात्र-छात्रा पर्ची से नकल करते पकड़े गए। सचल दल के मुताबिक छात्रा लगातार पर्ची से नकल कर रही थी। संदेह होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो वह पकड़ी गई। इसी तरह छात्र पर्चे से नकल करता पकड़ा गया। शाम की पाली में बीएससी तृतीय वर्ष के छात्र को कमरा नंबर 25 से सचल दल ने नकल करते धर लिया।

छात्राएं नकल में आगे

सैटरडे को हुई तीनों पालियों की परीक्षाओं में कुल 91 नकलची पकड़े गए। लेकिन आश्चर्य की बात है कि इसमें सबसे ज्यादा 89 छात्राएं हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक पीलीभीत के एक परीक्षा केंद्र से सुबह पहली पाली में 36 छात्राएं और दूसरी पाली में 19 छात्राएं नकल में पकड़ी गई। वहीं, तीसरी पाली में अन्य केंद्रों से 36 नकलची पकड़े गए। इसमें भी 34 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह का कहना है कि जिन परीक्षा केंद्रों से नकलचियों की सूचनाएं आई हैं, वहां जांच कराई जाएगी।

यूपी बोर्ड एग्जाम में 3428 अब्सेंट

यूपी बोर्ड एग्जाम में सैटरडे को 76148 में 70138 स्टूडेंट्स ही एग्जाम देने पहुंचे और 6010 अब्सेंट रहे। प्रथम पाली में हाईस्कूल में रजिस्टर्ड 51122 परीक्षार्थियों में 26768 छात्र व 20103 छात्राएं उपस्थित और 4251 अनुपस्थिति रहे। इंटरमीडिएट में 6 परीक्षार्थियों में 5 उपस्थित व एक अनुपस्थिति रहा। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के एग्जाम में 25020 परीक्षार्थियों में 18799 छात्र व 4463 छात्राएं एग्जाम देने पहुंचे।

Posted By: Inextlive