ब्रिटेन निवासी कम सुनने वाले एक लेखक ने बधिरों और ऊंचा सुनने वालों के लिए खास सॉफ्टवेयर बनाया है. ये सॉफ्टवेयर आसपास के वाई-फाई सिग्नलों को सुनने योग्य ध्वनि में बदल देता है.

किसी का नहीं लेना पड़ेगा सहारा
आमतौर पर आपने आस-पास ऐसे कई लोगों को देखा होगा, जो सुनने में अक्षम होते हैं या फिर कम सुनते हैं. क्या आपने इन लोगों की इस परेशानी पर कभी गौर किया है. हालांकि समाज में भले ही इन लोगों को दूर रखा जाता लेकिन यह अपनी मदद स्वंय करना जानते हैं. ऐसा ही एक कारनामा ब्रिटेन के एक लेखक ने किया है जोकि खुद बाधिर हैं. लेखक होने के बावजूद उन्होंने सुनने में अक्षम लोगों के लिये एक सॉफ्टवेयर तैयार किया है. यह सॉफ्टवेयर स्पेसिली बधिरों और ऊंचा सुनने वाले लोगों के लिये बनाया है. यह सॉफ्टवेयर आसपास के वाई-फाई सिग्नलों को सुनने योग्य ध्वनि में बदल देता है.
स्मार्टफोन और वाई-फाई सेंसर पर बेस्ड
दरअसल, उत्तरी ब्रिटेन के रहने वाले फ्रैंक स्वैन धीरे-धीरे अपनी सुनने की क्षमता खो रहे थे. कहीं वह बिल्कुल बहरे न हो जाएं, इससे चिंतित स्वैन ने साउंड आर्टिस्ट डेनियल जोंस के साथ मिलकर फैंटम टेरियंस नामक साफ्टवेयर बनाया. यह साफ्टवेयर स्मार्ट फोन और श्रवण यंत्रों के साथ मिलकर काम करता है. रिपोर्ट के अनुसार, साफ्टवेयर की मदद से स्मार्ट फोन का वाई-फाई सेंसर आसपास स्थित डाटा का विश्लेषण करता है. उसके बाद डाटा को डिकोड कर ध्वनि में बदलता है. यह ध्वनि बिना तार के स्वैन के विशेष प्रकार से निर्मित श्रवण यंत्र पर प्रसारित होती है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari