प्‍याज के कारण लोग पहले से ही रो रहे हैं. पेट्रोल के बढ़ते रेट ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है अब रेल किराया भी महंगा होने जा रहा है. यह हम नहीं रेल मंत्री कह रहे हैं. पढि़ए कब और कितना बढ़ेगा रेल किराया...


फ्यूल एडजेस्टमेंट के नाम पर बढ़ेगा किरायारेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि रेल किराए पर बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर गौर किया जा रहा है. जल्द ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा. बजट में फ्यूल एडजेस्टमेंट कंपोनेंट की घोषणा की गई थी. इसे 1 अक्टूबर से लागू होना है. रेल मंत्री ने कहा कि फाइल उनके पास पहुंच चुकी है और जल्द ही वे इस पर फैसला लेंगे.पैसेंजर्स को राहत की उम्मीद नहींपैसेंजर्स को राहत देकर मालभाड़े में वृद्धि संबंधी एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई विचार या तैयारी नहीं है. जो भी फाइल पर अभी वे गौर कर रहे हैं और जल्द ही किस निष्कर्ष पर पहुंचेंगे. जो भी फैसला होगा जल्द ही सभी के सामने होगा.हर छह माह में बढ़ेगा किराया
बजट प्रस्ताव के मुताबिक एफएसी के तौर पर हर छह महीने में एक बार पैसेंजर किराया और मालभाड़े में संशोधन के प्रावधान हैं. एक आकलन के मुताबिक ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रेलवे को अगले छह महीने में 1200 करोड़ रुपये का भार उठाना पड़ेगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh