वैसे तो आमिर खान और शाहरुख खान में कुछ खास बनती नहीं है लेकिन इंडियन र्स्पोट कबड्डी को सर्पोट करने के लिए दोनों ने एक प्लेटफॉर्म पर साथ आने में बिलकुल हिचकिचाहट नहीं शो की.

आमिर खान और शाहरुख खान कबड्डी को सर्पोट और प्रमोट करने के लिए मुंबई में एक प्लेटफॉर्म पर साथ नजर आए. मुंबई में प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट की ओपनिंग पर दोनों खान सुपरस्टार्स के साथ फराह खान, सचिन तेंदुलकर, टीना अंबानी और कबीर सदानंद जैसी कई सेलिब्रिटीज प्रेजेंट थीं. प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट की ओपनिंग पर सेटरडे को 8 सिटी फ्रेंचाइजी भी प्रेजेंट थे. अभिषेक बच्चन प्रो कबड्डी लीग फ्रेंचाइजी जयपुर पिंक पैंथर्स के ओनर हैं. शाहरुख और अभिषेक को लेकर फिल्म बना रहीं कोरियोग्राफर ओर डायरेक्टर फराह खान भी वहां थीं उन्होंने अपनी माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा प्रो कबड्डी ओपनिंग पर हमें इनवाइट करने के लिए आपको थैंक्स जूनियर बच्चन. हमने बहुत इंज्वॉय किया.

इस मौके पर अपने बेटे की टीम और इस इंडियन गेम को सर्पोट करने के लिए पहुंचे अमिताभ बच्चन ने दोनों खान स्टार्स के साथ लॉन्च की एक पिक्चर पोस्ट की और इस ओकेजन पर उन सबको ज्वाइन करने के लिए आमिर और शाहरुख सहित सारे सेलिब्रिटी गेस्टट को थैंक्यु कहा. उन्होंने ट्वीट किया कि सर्पोट करने के लिए आने का शाहरुख, सचिन, आमिर और बाकी सेलिब्रिटीज और फ्रेंडस का थैंकफुल हूं और विश करता हूं कि आप सब बाकि इंडियन र्स्पोटस को भी ऐसे ही प्रमोट करने में हेल्प करेंगे. इंडिया और इंडियन र्स्पोट को प्रमोट करने का ये फर्स्ट चांस है जिसमें बड़ा मजा आया. वैसे बिग बी के बेटे अभिषेक की टीम जयपुर पिंक पैंथर मैच हार गई, लेकिन अमिताभ बच्चन लोगों के इस इवेंट पर आने से बेहद खुश थे. अमिताभ ने ट्वीट किया, प्रो कबड्डी आज सेटरडे को स्टार्ट हुआ. जयपुर पिंक पैंथर्स वर्सेस मुंबई. हम हार गए. वैसे ये वाकई खास मौका था क्योंकि तीनों खान स्टार्स एक ही चीज को सर्पोट और प्रमोट कर रहे हैं. जहां आमिर और शाहरुख इसे सर्पोट करने ओपनिंग पर पहुंचे वहीं सलमान खान भी टीवी चैनल्सव पर इस इवेंट को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं.
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth