अभिनेता आमिर ख़ान ने मुंबई पुलिस से शिकायत की है कि कुछ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उनके ख़िलाफ़ मुहिम चलाई जा रही है जिसका मक़सद उनकी छवि ख़राब करना है.


आमिर ख़ान ने इस मामले में मुद्दों पर आधारित अपने कार्यक्रम  सत्यमेव जयते का भी ज़िक्र किया है. उनका कहना है कि इस कार्यक्रम के ख़िलाफ़ भी दुष्प्रचार किया जा रहा है. आमिर ख़ान की शिकायत पर पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच-पड़ताल आरंभ कर दी है.मुंबई में मौजूद बीबीसी संवाददाता मधु पाल का कहना है कि आमिर ख़ान इस सिलसिले में आठ मार्च को मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया और संयुक्त आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सदानंद दाते से मिले थे.बात डोनेशन कीमुंबई पुलिस प्रवक्ता महेश पाटिल ने बीबीसी को बताया है कि इस मामले की पड़ताल का ज़िम्मा क्राइम ब्रांच की साइबर सेल को सौंपा गया है.
आमिर ख़ान ने अपने फ़ेसबुक एकांउट पर जारी संदेश में कहा है, ''व्हाट्सएप, फ़ेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क्स के ज़रिये दुष्प्रचार किया जा रहा है कि 'सत्यमेव जयते' सीज़न 2 में लोगों से मस्जिद निर्माण में मदद और मुसलमान युवकों की सहायता के लिए डोनेशन मांगा जा रहा है.''इन आरोपों के जबाव में आमिर ख़ान ने कहा है, ''जो डोनेशन मांगा जा रहा है, उसका इस्तेमाल ज़रूरतमंदों के लिए होता है जिसमें मज़हब का कोई सवाल नहीं होता है.''

Posted By: Satyendra Kumar Singh