मुंबई बम धमाकों के आरोपी अबु सलेम ने अपने ताजा बयान में उस लड़की से शादी करने के लिए हामी भर दी है जो सलेम से शादी ना होने की स्थिति में सुसाइड करने की धमकी दे रही थीं। उन्‍होंने कोर्ट से स्‍पेशल मैरिज एक्‍ट के तहत रजिस्‍ट्रार से मिलने की इजाजत मांगी है ताकि वह महिला से शादी कर सकें।


शादी करने को तैयार सलेमअंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम ने कोर्ट से मैरिज रजिस्ट्रार के सामने पेश होने की इजाजत मांगी है। सलेम ने कहा कि वह माफी चाहते हैं कि उनकी वजह से महिला को इतनी बेइज्जती का बर्दाश्त करनी पड़ी। उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि पुलिस तहकीकात में इतनी बेइज्जती बर्दाश्त की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह महिला से शादी करके कोई अहसान नहीं कर रहे बल्कि वह पूरे सम्मान के साथ इस ऑफर को स्वीकार कर रही हैं। सता रहा है बदनामी का डर


महिला ने एप्लीकेशन में लिखा कि, मीडिया में उसकी फोटो और अबू सलेम के साथ शादी वाली खबरों ने उसे परेशानी में डाल दिया है। आपको बताते चलें कि, फरवरी में एक खबर सामने आई थी कि एक महिला ने ट्रेन में गैंगस्टर अबू सलेम के साथ शादी कर ली है। यह वाक्या तब हुआ, जब पुलिस अबू सलेम को ट्रेन द्वारा कोर्ट ले जा रही थी। तभी ट्रेन में उक्त महिला ने सलेम के साथ निकाल कर लिया। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। लेकिन यह महिला अब कोर्ट की इजाजत लेकर सबके सामने सलेम से शादी करना चाहती है।शादी न होने पर सुसाइड

महिला की तरफ से कोर्ट में अर्जी लगाने वाले वकील फरहान शाह ने बताया कि, महिला अबू सलेम के साथ ऑफिशियली शादी करना चाहती है। मीडिया में उसकी काफी बदनामी हो चुकी है। निकाह वाली खबरों के सामने आते ही उसके घर और परिवार वाले उसके ऊपर उंगुलियां उठाने लगे हैं। कोई अब उससे शादी नहीं करना चाह रहा। ऐसे में उसके पास अबू सलेम से शादी करने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। हालांकि महिला का यह भी कहना है कि, अगर यह शादी नहीं हुई तो वह सुसाइड कर लेगी।2002 से फंसे है अबू सलेम46 साल के गैंगस्टर अबू सलेम 2002 से ही पुलिस के चंगुल में फंसे हैं। इस साल फरवरी में अबू सलेम को 1995 में बिल्डर प्रदीप जैन के मर्डर केस में कनविक्टेड बना दिया गया है। इसके अलावा सलेम के ऊपर गुलशन कुमार की हत्या का भी आरोप लगा है। इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के कई और बड़े नामों को धमकी देने का आरोप लग चुका है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra