01 लाख का है कुल इंश्योरेंस

210 एमबीए स्टूडेंट्स का हो चुका है इंश्योरेंस

115 होटल मैनेंजमेंट के स्टूडेंट्स को भी शामिल किया गया

------------------

एआईसीटीई ने अप्रूवल प्रक्रिया में मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए नई पहल

- यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट में एचएम और एमबीए के स्टूडेंट का कराया इंश्योरेंस

बरेली : आरयू ने इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट और एमबीए सहित अन्य मैनेजमेंट कोर्सो के स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी पहल की है। एआईसीटीई के जनवरी में मिले निर्देश पर आरयू प्रबंधन ने इन कोर्सो में पढ़ रहे स्टूडेंट्स का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कराने का फैसला किया है। एमबीए और होटल मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स के इंश्योरेंस की प्रक्रिया फरवरी से शुरू कर दी गई है। अन्य कोर्सो के स्टूडेंट्स के इंश्योरेंस की प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।

इतना खर्चा आया

प्रत्येक स्टूडेंट की सालाना किस्त 140 रुपए की होगी। अभी आरयू प्रबंधन की ओर से दोनों विभागों के स्टूडेंट्स की किस्त जमा कर दी गई है। बाद में इसे स्टूडेंट्स की फीस के साथ वसूला जाएगा। एमबीए स्टूडेंट्स की 29, 400 और होटल मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स की 16000 रुपए की किस्त जमा की जा चुकी है।

इन कंपनियों से करार

एमबीए स्टूडेंट्स का इंश्योरेंस यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस और होटल मैनेजमेंट कोर्स के स्टूडेंट्स का बीमा ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से कराया जा रहा है।

यह लाभ होगा

कॉलेज में स्टडी के दौरान अगर किसी हादसे में मृत्यु हो जाती है तो उसको नियमानुसार क्लेम मिलने का प्रावधान है।

- हादसे में चोट लगने से अगर कोई हॉस्पिटल में एडमिट होता है तो उसे मेडिकल का खर्चा नहीं मिलेगा।

----------------------

वर्जन

एआईसीटीई ने अप्रुवल प्रोसेस में इस क्लॉज को शामिल किया है। जिसमें मैनेजमेंट के समस्त स्टूडेंट्स का इंश्योरेंस कराना अनिवार्य है। इसकी रिपोर्ट भी एआईसीटीई को भेजी जाएगी। अभी एमबीए और होटल मैनेजमेंट के सभी स्टूडेंट्स का इंश्योरेंस कराया है। बीमा राशि प्रबंधन की ओर से दी गई है जो कि बाद में स्टूडेंट्स की फीस से काट ली जाएगी।

डॉ। पीबी सिंह, डीन एमबीए।

---------------------

बॉक्स : इसलिए जरूरी है इंश्योरेंस

- कुछ वर्ष पहले जगन्नाथपुरी टूर के दौरान एक छात्र समुद्र में बह गया था। बाद में उसका शव बरामद हुआ था।

- लोटस कॉलेज की बस में आग लगने के हादसे में 45 स्टूडेंट बाल-बाल बचे थे।

------------------------

Posted By: Inextlive