एप्‍पल कंपनी स्‍मार्ट फोन्‍स के बाद अब स्‍मार्टवाच को मार्केट में लाने की तैयारी में जुट गया है.यह स्‍मार्टवाच मल्‍टीपल साइजेस और डिजाइन में उपलब्‍ध होगी.रिपोर्टस के मुताबिक ताइवान की क्‍वांटा कंपनी जुलाई तक इन स्‍मार्टवाचेज का प्रोडक्‍शन पूरा कर लेगी जिजसे की अक्‍टूबर में इसकी लांचिंग करी जा सके.


एप्पल को है भारी उम्मीदसोर्सेज के अनुसार एप्पल इस डिवाइस के लांचिंग के पहले साल ही 50 मिलियन यूनिट की उम्मीद लगाए बैठे हैं.हालांकि अगर शुरूआती इस्टीमेट इस ताह का होगा तो इससे काफी कुछ बदल सकता है.फीचर्स से भरपूर हैं ये वाच2.5 इंच की यह स्मार्टवाचेज बहुत ही आकर्षक है.सोसेर्ज के मुताबिक यह एक तरह से बैंड की तरह है जिसे हम आसानी से कैरी कर सकते हैं.इसमें वायरलेस चार्जिंग सिस्टम इसे और भी मजेदार बनाता है.इसका आर्कड शेप और टच क्वालिटी गैजेट प्रेमियों को काफी पसंद आएगी . एलजी बनाएगी डिस्प्ले, हेप्टागन का होगा सेंसर एक अन्य सोर्स के मुताबिक एलजी डिस्पले कंपनी लिमिटेड इस डिवाइस के स्क्रीन का एक्सक्लूसिव सप्लायर है.वहीं इस वाच के सेंसर और मानिटर पल्स के सप्लायर सिंगापुर की हेप्टागन कंपनी है.लोगों को खूब भाते हैं ऐसे गैजेट
इस रिपोर्ट पर एप्पल ने कमेंट करते हुए कहा कि तेजी से बढ़ते मार्केट में अब कंप्टीशन काफी टफ हो चुका है.डाटा फर्म IDC के अनुसार 2014 में पहनने वाले डिवाइसेज जैसे स्मार्टवाचेज में पिछले साल के मुकाबले तीन गुना फर्क पड़ सकता है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh