एसर ने भारत में अपनी लिक्विड सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इनमें एसर लिक्विड जेड की कीमत 16999 रुपये और एसर लिक्विड E700 की कीमत 11999 रुपये रखी गई है. स्‍नैपडील सें हुए टाईप के मुताबिक भारतीय बाजार में इन्हें केवल ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील के जरिए बेचा जाएगा. एसर लिक्विड E700 में तीन सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं.

गुड क्वालिटी है एसर का ब्रांड नेम
एसर स्मार्ट फोन व्यवसाय के वाइस प्रेसीडेंट एलेन बर्नस का कहना है कि एसर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काफी तेजी से बढ़ रहा है, इसे हम ग्राहकों को एसर से जोड़कर उनके जीवन को एक सरल और बेहतर बनाना चाहते हैं. जागरूकता फैलाने की वजह से ही दुनिया में एसर जेड की मांग बढ़ती जा रही है. वहीं एसर लिक्विड ई700 24 घंटे कारोबार से जुड़े रहने वाले उपभोक्ताओं के बीच काफी पंसद किया जा रहा है. हमारे एसर ब्रांड का कोड गुणवत्ता का वादा ही है. स्नैपडील के व्यापार रणनीति के उपाध्यक्ष अभिषेक पैसी का का कहना है कि मोबाइल और टेबलेट के ग्राहकों की सुविधा के लिए और मूल्य के प्रति अधिक जागरूक बनने के साथ Snapdeal.com सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक हैं. एसर विश्व स्तर पर एसटीआई प्रदर्शन और स्मार्ट कंप्यूटिंग प्रणालियों के लिए जाना जाता है, वे अब भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रवेश कर रहे हैं और हम एस्टा यात्रा में उनके साथ भागीदार के लिए खुश हैं. Snapdeal.com में, हम अपने ग्राहकों को एसर के बेहतर स्मार्ट फोन देने की कोशिश लगे हैं.
एसर लिक्विड जेड
ड्यूल-सिम सपॉर्ट करने वाला एसर लिक्विड जेड ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट सपॉर्ट करता है. इसमें 1280x720 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 5 इंच का आईपीएस 'ज़ीरो एयर गैप' डिस्प्ले है, जिसमें गरिला ग्लास 3 प्रॉटेक्शन इस्तेमाल किया गया है. 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर मीडियाटेक MT6582 प्रोसेसर, माली 400 जीपीयू और 2 जीबी रैम है. इसके साथ ही एसर लिक्विड जेड में पीछे की तरफ f/1.8 अपर्चर, 0.3 सेकंड ऑटोफोकस और 1080p एचडी विडियो रेकॉर्डिंग वाला 13 मेगापिक्सल कैमरा है. 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. 16 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और 32 जीबी तक माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. 2100mAh बैटरी है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और ए-जीपीएस शामिल हैं. इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 140.5x69x7.5 मिलीमीटर है.
एसर लिक्विड ई700
एसर लिक्विड E700 में 1280x720 पिक्सल रेजॉलूशन वाला 5 इंच का डिस्प्ले है. 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर मीडिया-टेक MT6582 प्रोसेसर, माली 400 जीपीयू और 2 जीबी रैम है. एसर लिक्विड E700 में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा है. फ्रंट में फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. 16 जीबी इंटरनल स्टॉरेज है और माइक्रो-एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है. एसर लिक्विड E700 में बैटरी 3500mAh की है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस शामिल हैं. इसका वजन 155 ग्राम है.

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Acer Liquid Jade 

Sim

Micro-GSM

Display

5.0 inches

Memory

2GB, Internal Memory- 16GB

Connectivity

3G connectivity, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth, Micro-USB, A-GPS, and a 3.5mm audio jack

Camera

Rear Camera- 13.0-megapixel
Front Camera- 2.0-megapixel

OS

Android KitKat 4.4

CPU

1.3GHz processor

GPU

Battery

Li-Ion 2100 mAh battery

Price

Rs 16,999

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Acer Liquid E700

Sim

Micro-GSM

Display

5.0 inches

Memory

2GB

Connectivity

3G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, Micro-USB, GPS, and 3.5mm audio jack

Camera

Rear Camera- 8.0-megapixel
Front Camera- 2.0-megapixel

OS

Android KitKat 4.4

CPU

1.2GHz processor

GPU

Battery

Li-Ion 3500 mAh battery

Price

Rs 11,999

 

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh