अफगानिस्तान गवरमेंट ने लतीफ मसूद सहित तीन तालिबानी कंमाडर्स को अरैस्ट करके पाकिस्तान गवरमेंट के हवाले कर दिया है.


संडे को मिली मीडिया रिर्पोटस से पता चला है कि अफगानिस्तान ने तालिबान के एक टॉप कमांडर और फॉरमर चीफ हकीमुल्ला मसूद के बाद सेकेंड नंबर के टैरेरिस्ट लतीफ मसूद को भी पाकिस्तान को हैंड ओवर कर दिया गया है. लतीफ के साथ अन्य दो और टैरेरिस्ट को भी सौंपे गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन ने र्सोसेज से मिली इन्फामेशन के बेस पर बताया है कि कुछ दिनों तक अफगान और नाटो सोल्जर की कस्टडी में रहने के बाद लतीफ और दो दूसरे तालिबानी कमांडर्स को एक ब्रोकर सहित हैंड ओवर किया गया है.


पाक-अफगान बॉर्डर पर इन्हें अफगान आर्मी ने उस समय अरैस्ट किया था जब वे पॉसिबली आर्म्स डीलिंग के लिए बॉर्डर क्रास करने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद नाटो ने इन टैरेरिस्ट को अपनी कस्टडी में ले लिया था. लतीफ अमेरिकी ड्रोन अटैक में मारे जा चुके उस तारिक-ए-तालिबान TTP के चीफ हकीमुल्ला मसूद का काफी क्लोज था.  

इस बीच ये भी न्यूज आयी है कि पाकिस्तान के डिस्टर्बेंस वाले नार्दन स्टेट वजीरिस्तान में संडे को हुए अमेरिकी ड्रोन अटैक में पांच लोग मारे गए, जिनमें से एक को अलकायदा के टॉप टैरेरिस्ट के तौर पर आइडेंटीफाई किया जा रहा है. खबर है कि वो अलकायदा का पाकिस्तानी स्पोक्समैन उमर फारूक हो सकता है. वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बतौर अलकायदा हेड वर्क करता था. वहीं अफगानिस्तान के कुनार स्टेट के शिगल डिस्ट्रिक्ट में संडे को हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में नौ पाकिस्तान तालिबान फाइटर मारे गए हैं. स्टेट के पुलिस चीफ जनरल अब्दुल हबीब ने बताया कि हमला सेटरडे को किया गया था.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth