प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं बर्थ एनवर्सरी के मौके पर उनकी फिलोसोफी को प्रमोट करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों को अपने घर आने का न्यौता दिया। अश्विनी अय्यर तिवारी भी उनकी गेस्ट लिस्ट में शामिल थीं उन्होंने हमसे शेयर किया अपना एक्सपीरियंस...


मुंबई (मिड-डे)। बीते सैटरडे पीएम मोदी से दिल्ली जाकर मिलने वालों में शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत जैसे एक्टर्स के अलावा इम्तियाज अली, राजकुमार हिरानी, अश्विनी अय्यर तिवारी जैसे फिल्ममेकर्स भी शामिल थे। इस मुलाकात को लेकर 'मिड-डे' से बात करते हुए अश्विनी ने बताया, 'ब्राइट एंड यंग इंडिया और ह्युमैनिटी को साथ लाने में आर्ट, म्यूजिक और स्टोरीज बहुत अहम रोल प्ले कर सकती हैं। यही हमारे पीएम का मकसद है। स्टोरीटेलर्स के तौर पर हमें इस इमोशन को फैलाना चाहिए। मैं इसका हिस्सा बनना चाहूंगी।''गांधिज्म' को प्रमोट करने पर मिलेगी छूट


इस इंट्रैक्शन के दौरान पीएम ने अपना प्लान भी शेयर किया कि 'गांधिज्म' पर बेस्ड मूवीज को वह छूट देने के बारे में भी सोच रहे हैं। इस फिल्ममेकर ने बताया, 'यह जरूरी है कि क्रिएटिव आइडिया को फैलाने में गवर्नमेंट आर्टिस्ट्स को सपोर्ट करें। हमारे पीएम एक विजनरी हैं। उनके इस फैसले से ज्यादा से ज्यादा स्टोरीटेलर्स सोसाइटी को लेकर अपना कॉन्ट्रिब्यूशन देंगे। उन्होंने हमें हमारी मूवीज में गांधीजी की फिलोसोफी को प्रमोट करने के लिए एनकरेज किया है।'पीएम मोदी से इसलिए मिले बाॅलीवुड सितारे, शाहरुख व आमिर से लेकर कंगना और सोनम तक रहीं मौजूद'उन्हें हमसे ज्यादा इंडस्ट्री के बारे में पता है'

इस इवेंट पर शिरकत करने वाले सभी स्टार्स ने इसे अप्रीशिएट किया। फिल्ममेकर एकता कपूर ने भी पीएम मोदी को फिल्म इंडस्ट्री में अपना यकीन जताने के लिए थैंक्स बोलते हुए कहा, 'पहली बार कोई ऐसा इंसान मिला जो हमारी इंडस्ट्री के बारे में हमसे ज्यादा जानता था। उन्हें इसकी ताकत और इसकी सोसाइटी को मोटीवेट करने की पावर के बारे में भी जानकारी थी।'sonil.dedhia@mid-day.com'सड़क 2' में एक्शन सीन शूट करते वक्त घायल हुए आदित्य, फिर उभर आई पुरानी चोट

Posted By: Vandana Sharma