बैडमिंटन की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली सायना नेहवाल के लिए पद्म भूषण सम्‍मान की सिफारिश के बाद बॉक्‍सर विजेंदर कुमार ने भी इस सम्‍मान के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.


विजेंदर ने भी मांगा पद्म भूषणभारतीय बॉक्सर विजेंदर सिंह ने सायना नेहवाल के पद्म भूषण आवेदन को स्वीकृति मिलने के बाद अपने लिए भी आवेद कर दिया है. विजेंदर ने कहा कि उन्होंने भी इस नागरिक सम्मान के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. लेकिन अगर उनकी दावेदारी को खारिज भी कर दिया जाता है तब भी उन्हें किसी प्रकार का दुख नही होग. इसके साथ ही विजेंदर ने कहा खेल मंत्रालय ने दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाले सुशील कुमार के लिए सम्मान की सिफारिश करके ठीक काम किया है. मैं और साइना हैं बराबर
विजेंदर ने कहा कि उन्हें और साइना को एक साथ साल 2010 में पद्म श्री अवार्ड मिला था. इसलिए वह और साइना खेल में बराबर हैं. विजेंदर ने कहा 'साल 2008 के ओलम्पिक कांस्य पदक और 2009 के विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य के बाद मैने एशियाई खेलों में स्वर्ण और राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य और रजत पदक के अलावा विश्व पुलिस खेलों में स्वर्ण पदक जीता. इसलिये अगर साइना के नाम की सिफारिश की जा सकती है तो मैं भी अपना भाग्य आजमा सकता हूं. उन्होंने कहा कि मेरी पहली पसंद पहलवान सुशील है उसकी उपलब्धि किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा है लेकिन अगर सरकार किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में सोच रही है तो मेरे नाम पर भी विचार किया जाना चाहिये.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra