भारत ने विवादों में घिरा अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा रद्द कर दिया है. भारतीय रक्षा मंत्रालय ने समाचार एजेंसियों को यह जानकारी दी है.


ब्रितानी-इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ हुए 77 करोड़ डॉलर के इस सौदे में रिश्वतखोरी के आरोप लगे थे.सौदा रद्द होने से कुछ देर पहले रक्षा मंत्री एके एंटनी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की थी.रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने समाचार एजेंसियों को सौदा रद्द होने के पीछे कथित तौर पर 'सौदे से पहले विश्वसनीयता का उल्लंघन' कारण बताया गया है.रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि उन्हें अगस्ता वेस्टलैंड के इस इनकार पर यक़ीन नहीं था कि उसने 12 हेलिकॉप्टरों की ख़रीद के लिए सौदा अपने पक्ष में करने के लिए बड़े राजनीतिज्ञों को रिश्वत दी थी.इतालवी रक्षा ग्रुप फ़िनमैकेनिका की एक इकाई अगस्ता वेस्टलैंड ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया था.
अगस्ता वेस्टलैंड से सौदा रद्द होना सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है क्योंकि जिन 12 हेलिकॉप्टरों का सौदा हुआ था उन्हें भारत को सौंपा जा चुका है और क़रीब एक तिहाई क़ीमत भी चुकाई जा चुकी है.

Posted By: Subhesh Sharma