Monster.com और Naukri.com के बाद बहुत जल्दी All India Council for Technical Education AICTE भी अपना जॉब पोर्टल लांच करने वाली है.

ये पोर्टल खास तौर से प्रोफेशनल और टेक्निकल स्टूडेंट्स के लिए बनाया जा रहा है और ये AICTE से अप्रूव्ड भी होगा.
इस जॉब पोर्टल के डाटाबेस में प्राइवेट सेक्टर के इम्प्लायर्स के डाटा के अलावा प्रोफेशनल और टेक्निकल स्टूडेंट्स की अकेडमिक डिटेल्स होंगी.

स्टूडेंट्स इस पोर्टल को फ्री ऑफ कॉस्ट एक्सेस करके अपनी सीवी इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड कंपनीज़ में पोस्ट कर पाएंगे और स्टूडेंट्स के पास ये फैसिलिटी भी होगी की वो साइट पर लॉग इन करके उनके फील्ड के लोगो को सर्च कर सकेंगे. ये वो लोग होंगे जो कि हो सकता है आगे चल के उनके साथ काम करें.
अकसर जॉब पोर्टल्स जिन्हे दूसरी कंपनीज़ चलाती है वो उस पोर्टल को यूज़ करने के लिए कुछ ना कुछ फीस  चार्ज करती हैं, पर ये पोर्टल AICTE अप्रूव्ड इंस्टीट्यूशंस के स्टूडेंट्स के लिए एकदम फ्री होगा. AICTE अपने हर स्टूडेंट को इस साइट को यूज़ करने के लिए मेल आईडी देगा. इस आईडी को यूज़ करके स्टूडेंट्स इस साइट पर लॉग इन करके अपनी सीवी पोस्ट करके अपने लिए सूटेबल जॉब सर्च कर सकेंगे.

Posted By: Surabhi Yadav