इंडिया की सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल नये साल में अपने कस्‍टमर्स को Redmi Note 4G का तोहफा दे रही है. एयरटेल कंपनी ने जियाओमी के इस नये फैबलेट को खरीदने के लिये अपनी ऑनलाइन वेबसाइट पर बुकिंग शुरु कर दी. फिलहाल यह Redmi Note 4G फैबलेट 9999 रुपये में मिलेगा.


6 शहरों के 133 स्टोर्स पर उपलब्धएयरटेल ने इस हैंडसेट की बिक्री के लिये 6 शहरों को चुना है, जिसमें कि बंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और कोलकाता हैं. कंपनी ने इन शहरों पर अपने 133 स्टोर्स पर Redmi Note 4G की सेलिंग की व्यवस्था रखी है. इसके अलावा कंपनी प्रत्येक हफ्ते एक ‘Mi Day’ ऑर्गेनाइज करायेगी, जिसमें कि कस्टमर्स इस हैंडसेट को बिना बुक किये ही पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर खरीद सकते हैं.  कैसे मिलेगा हैंडसेट
अब अगर आप Redmi Note 4G को खरीदने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर अपनी डिटेल भरनी होगी और अपना शहर चुनना होगा. इसके बाद कंफर्म एप्वॉइंटमेंट डिटेल मिलने पर आप बुकिंग के दौरान चुने गये एयरटेल स्टोर में जाकर 9,999 रुपये देकर Redmi Note 4G फैबलेट खरीद सकते हैं. हालांकि एयरटेल ने इसे खरीदने के लिये कुछ टर्म एंड कंडीशन रखी हैं. इसके तहत आप अगर प्रीपेड सब्सक्राइबर हैं, तो आप हैंडसेट बुक करा सकते हैं लेकिन बाद में इसको खरीदते वक्त आपको पोस्टपेड सब्सक्राइबर बनना पड़ेगा. फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध


गौरतलब है कि चाइनीज हैंडसेट मेकर कंपनी जियाओमी ने 30 दिसंबर से अपने Redmi Note 4G की बिक्री शुरु कर दी है. हालांकि जिन यूजर्स ने इसको रजिस्टर्ड करवा लिया है, वह इसे फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं. जियाओमी कंपनी ने अपने इस नये फैबलेट Redmi Note 4G में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है. इसमें आपको एंड्रायड 4.2 जेलीबीन ओएस मिलेगा. इसके अलावा अगर इस फैबलेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.7GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा. Redmi Note में आपको 2जीबी की रैम मिलेगा. वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमारी और 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा मिलेगी.Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari